- स्कूल में छात्रों को मिलता है स्मोकिंग के लिए ब्रेक

स्कूल में छात्रों को मिलता है स्मोकिंग के लिए ब्रेक

-प्रेशर ज्यादा हो तो टीचर भेज देते हैं सिगरेट फूंकने 
क्वींसलैंड । अगर स्कूल से बच्चा कुछ ऐसी चीज़ें सीखने लगे, जो उसकी ज़िंदगी को खराब करने वाली हों, तो क्या होगा? एक विदेशी स्कूल में बच्चों को उचित व्यवहार करना सिखाया जाता है, वहीं यहां तो स्कूल ही उन्हें सिगरेट फूंकने की ट्रेनिंग दे रहा है। जानकर हैरानी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में अजीबोगरीब खेल चल रहा है। प्राप्त जाकारी के मुताबिक क्वींसलैंड के अरेस्थुसा कॉलेज में छात्रों को स्मोक करने के लिए प्रॉपर ब्रेक दिया जा रहा है।

अजब है यह स्कूल! छात्र-छात्राओं को दे रहा स्मोक ब्रेक, कहा- तलब लगी हो तो  फूंक सकते हैं सिगरेट | वायरल News, Times Now Navbharat

अरेस्थुसा कॉलेज में हर उम्र के छात्रों को स्मोक ब्रेक यानि सिगरेट फूंकने के लिए ब्रेक दिया जा रहा है। अलग-अलग उम्र के 50 छात्रों को इस लिस्ट में रखा गया है, जो वैप लेने के लिए छोटा ब्रेक लेते हैं। इसके लिए एक खास एरिया भी बनाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ऑस्ट्रेलिया का पहला स्कूल नहीं है, जहां ये अजीब नियम बनाया गया है। वहीं कुछ माता-पिता को इससे दिक्कत भी है। स्कूल की ओर से इस पर कहा गया है कि वे पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी के साथ खुली और पारदर्शी नीति अपना रहे हैं। बहुत से बच्चे स्कूल में निकोटीन डिपेंडेंसी लीव की रिक्वेस्ट लेकर आते थे।

ये भी जानिए...................
इस स्कूल में बच्चों को 'सिगरेट' पीने के लिए मिलता है स्पेशल ब्रेक - French  High Schools Allow Students To Smoke - Amar Ujala Hindi News Live
 ऐसे में स्कूल की ओर से बिना उन्हें जज किए इस तरह का ब्रेक दिया गया ताकि वे पढ़ाई ठीक से कर सकें। स्कूल की ओर से न तो सिगरेट न ही वैप्स दिए जा रहे हैं। अभिभावकों का भी कहना है कि वे अगर स्मोक करते हैं तो वे कहीं न कहीं करेंगे, ऐसे में बेहतर है कि वे एक सुरक्षित जगह पर ऐसा करें।ब्रिसबेन में भी एक स्कूल में छात्रों को स्मोकिंग के लिए ब्रेक दिया जाता है। स्कूल में करीब साल भर पहले ये नियम लाया गया था। स्कूल के मुताबिक पैरेंट्स की इज़ाजत से ये नियम बनाया गया। 
Moradabad Cigarettes in front of children obscene comments on teachers  strange actions of in-charge in government school - बच्चों के सामने सिगरेट,  टीचरों पर अश्लील कमेंट, सरकारी स्कूल में ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag