- चीन ने अंतरिक्ष में भेजा अपना सबसे कम उम्र का दल

चीन ने अंतरिक्ष में भेजा अपना सबसे कम उम्र का दल

बीजिंग। अंतरिक्ष यात्रियों को 2030 से पहले चांद पर भेजने की योजना पर काम कर रहे चीन ने गुरुवार को अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने सबसे कम उम्र के दल को रवाना किया। उत्तर-पश्चिमी चीन में गोबी रेगिस्तान के किनारे पर स्थित ‘जिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंटर’ से पूर्वाह्न 11 बजकर 14 मिनट पर लॉन्ग मार्च 2-एफ रॉकेट के माध्यम से शेनझोउ 17 अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष दल को लेकर उड़ान भरी। चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण मिशन की शुरुआत से भेजे गए दलों में इस तीन सदस्यीय दल की औसत आयु सबसे कम है। अंतरिक्ष दल की औसत आयु 38 साल है।

ये भी जानिए...................
मिशन मून की तैयारी में जुटा चीन ! अंतरिक्ष में भेजा अपना सबसे कम उम्र का दल  - china s youngest ever astronauts blast off to space station-mobile
अंतरिक्ष में नए उपलब्धि हासिल करने के लिए अमेरिका से मिल रही प्रतिद्वंद्विता के बीच चीन इस दशक के अंत तक चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना पर काम कर रहा है। यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच प्रौद्योगिकी, सैन्य और राजनयिक क्षेत्रों में प्रभाव बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए तीनों अंतरिक्ष यात्री तांग होंगबो, तांग शेंगजी और जियांग शिनलिन छह महीने से स्टेशन पर मौजूद दल का स्थान लेने वाले हैं। इसमें तांग अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने 2021 के अंतरिक्ष मिशन का तीन महीने नेतृत्व किया था।
चीन ने अंतरिक्ष में भेजा अपना सबसे कम उम्र का दल |

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag