- 12 घंटों के लिए शट डाउन होगा चंद्रावल प्लांट

12 घंटों के लिए शट डाउन होगा चंद्रावल प्लांट

नई दिल्ली । दिल्ली के जीतगढ़ यूजीआर की 600 एमएम व्यास इनलेट पाईप लाइन पर दिल्ली जल बोर्ड ने फ्लोमीटर लगाने के कार्य की शुरुआत की है। इसके लिए 30 अक्टूबर को चंद्रावल संयंत्र को 12 घंटों तक बंद रखा जाएगा। इस कारण 30 और 31 अक्तूबर को कई इलाके में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में पानी का भंडारण करके उस दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दोनों ही दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लोमीटर लगाने के लिए चंद्रावल संयंत्र को शटडाउन करना आवश्यक है। 

delhi yamuna water level delh jal board news chandrawal treatment plant  news delhi water supply latest news today : 365 दिन में तैयार हो जाएगा सबसे  आधुनिक चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, जानें
इस वजह से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। जिन इलाकों की पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल व आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर व आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़ गंज व एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी व आसपास के क्षेत्र, दिल्ली छावनी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके शामिल हैं। 
ये भी जानिए...................

Delhi News: यमुना का जलस्तर कम होने के बाद शुरू हुआ चंद्रावल जल संयंत्र  शुरू, सीएम केजरीवाल ने जाहिर की खुशी - ncr Delhi News Chandrawal water plant  started after water level of Yamuna decreased CM Kejriwal expressed  happiness
से में जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा किया है, ताकि लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें।  हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता दिल्ली जल बोर्ड  के आपातकालीन फोन नंबर 1916,  23537397 और 23677129 (ईदगाह), 28742340 ( राजिंदर नगर ), 23650040 (गुलाबी बाग व शास्त्री नगर) तथा 23819045, 23818525 और 23810930 (चंद्रावल वाटर वर्कस) पर संपर्क कर सकते हैं।
water supply issue in delhi, zone wise water supply in delhi, दिल्ली में  पानी की समस्या, दिल्ली में पानी की सप्लाई के लिए तीन जोन

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag