- सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस नहीं रॉ एजेंट है

सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस नहीं रॉ एजेंट है

नई दिल्ली । अपने प्यार के लिए शरहद पार करके पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर बनने वाली कराची टू नोएडा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस नहीं, भारतीय जासूस के रूप में दिखाया गया है। का नाम सायमा हैदर खान है। फिल्म में सीमा हैदर के पति और उनके रिश्तेदारों को दिखाया गया है। टीजर की शुरूआत में सायमा हैदर खान को लेकर एक डायलॉग है, जिसमें पाकिस्तानी अधिकारी कहता नजर आ रहा है- 
ये भी जानिए...................
पाकिस्तान की सीमा हैदर ने दिया ऑडिशन, फिल्म में करेंगी रॉ एजेंट का रोल!
जिसे तू मुमताज समझ रहा था, वह हिंदुस्तानी जासूस थी, साले लप्पू वह नहीं तू है तू। खास बात है कि इस फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है। अमित जानी ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर के घर पर मुलाकात की थी और फिल्म बनाने की घोषणा की थी। कराची टू नोएडा फिल्म में पाकिस्तान के कराची से लेकर ग्रेटर नोएडा तक के कई सीन हैं। फिल्म में सायमा हैदर खान को भारत के रॉ एजेंट के रूप में दिखाया है। सीमा हैदर के पति सचिन मीना को लप्पू और झींगुर कहने वाला भी सीन है। लप्पू शब्द को लेकर एक महिला को जवाब देते हुए सायमा हैदर खान (सीमा हैदर) कहती है,  ठमेरे पति को लप्पू कहने से पहले अपने बुड्ढे को तो देख ले, वह कौन-सा सनी देओल है, उसने कितने हैंडपंप को उखाड़ दिए।  
Seema Haider को लेकर पुलिस की जांच पूरी, जानिए अब सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी  या जेल... - Lalluram

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag