- ग्रीन पटाखों से रोशन होगी दीपावली

ग्रीन पटाखों से रोशन होगी दीपावली

पर्यावरण को खतरा नहीं, इसलिए 90 प्रतिशत स्टाक इन्हीं का
भोपाल।  सबसे बड़े त्योहार दीपावली में अब सिर्फ 16 दिन बचे हैं। दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढऩे लगी है। दीपावली के चलते अब शहर के पटाखा बाजार में भी भीड़ बढऩे लगी है। आतिशबाजी के थोक बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं। इस बार की दीपावली ग्रीन पटाखों से रोशन होगी। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आम लोग भी अब इको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड करने लगे हैं, सामान्य आतिशबाजी की जगह इको फ्रेंडली पटाखों का उपयोग कर रहे हैं।

Green Fire Work News: ग्रीन पटाखों से रोशन होगी दीपावली, पर्यावरण को खतरा  नहीं, इसलिए 90 प्रतिशत स्टाक इन्हीं का - Green Fire Work News Diwali will  be lit with green firecrackers
 इसके चलते कारोबारियों ने भी 90 प्रतिशत स्टाक ग्रीन पटाखों का ही मंगवाया है।जब से वायु प्रदूषण बढ़ा है तो ग्रीन पटाखे प्रचलन में आए हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते। ग्रीन पटाखों में धूल को अवशोषित करने की क्षमता होती है। इनमें आवाज कम होती है, इसलिए वायु प्रदूषण ही नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी कम फैलाते हैं। इसमें बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व नहीं होते। सामान्य आतिशबाजी में बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व होते हैं, इसलिए यह हानिकारक हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में छोटे होते हैं, इनमें कच्चा माल भी कम इस्तेमाल होता है, इसलिए यह सामान्य आतिशबाजी की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण फैलाते हैं।
ये भी जानिए...................
Only Green Crackers Are Allowed On Diwali In Kota Application For Licence  From 19 To 30 September ANN | Diwali 2022: कोटा में सिर्फ ग्रीन पटाखों से  मनाई जाएगी दिवाली, लाइसेंस के
इस बार कीमतों में अधिक अंतर नहीं
 पटाखा बाजार के थोक कारोबारियों ने बताया कि ग्रीन पटाखों में चकरी, अनार, मेहताब, फुलझड़ी की बड़ी रेंज उपलब्ध है। 80 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक के पैकेट में यह पटाखे उपलब्ध हैं। चकरी में सीटी वाली चकरी भी ग्रीन पटाखों में आ रही है। बच्चों के लिए अलग से रेंज बनाई गई है। कारोबारियों ने बताया कि कृष्णा, विनीता कंपनी सहित अन्य कंपनियों के ग्रीन पटाखों का स्टाक मंगवाया है। अभी नया स्टाक एक सप्ताह में आ जाएगा, क्योंकि आर्डर शिवकाशी में लगा दिया गया है। दीपावली के चलते माल विलंब से आ रहा है। एक सप्ताह तक पूरा स्टाक आ जाएगा, नई वैरायटी भी आएगी।
Diwali 2021: रोशनी के त्योहार दिवाली के मौके दमघोंटू नहीं, ग्रीन पटाखों से  सजेगा आतिशबाजी का बाजार - Fireworks market will be decorated with green  firecrackers not stifled on the ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag