-राम मंदिर के पोस्टर पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने की शिकायत तो वीडी शर्मा बोले-
भोपाल । प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। भाजपा ने कुछ जगहों पर राम मंदिर निर्माण के पोस्टर लगाए, तो कांग्रेस इसकी शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंच गई। इससे भाजपा बिफर उठी है। शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उसे हिंदुत्व विरोधी, सनातन विरोधी करार देते हुए कहा कि यह उनकी बाबर भक्ति बोल रही है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम के खिलाफ, हिंदुत्व के खिलाफ, सनातन के खिलाफ कांग्रेस का मूल चरित्र मप्र के इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सामने आया है। प्रभु श्रीराम, जो इस भारत ही नहीं दुनिया की आस्था के केंद्र हैं, उनके मंदिर के होर्डिंग लगे तो कांग्रेस निर्वाचन आयोग में जाकर आपत्ति जता रही है। राम मंदिर के होर्डिंग हटाने की मांग कर रही है। ये कांग्रेस का मूल चरित्र है कि उसने किस तरह से राम मंदिर पर आक्रमण करने का प्रयास किया है।
कमल नाथ, दिग्विजय पर भी बोला हमला
वीडी बोले कि कांग्रेस चाहे तो वो भी राम मंदिर के होर्डिंग लगाए, उसे किसने मना किया है। वीडी शर्मा ने लगे हात कमल नाथ और दिग्विजय सिंह भी हमला बोला और कहा कि आप कह रहे हैं कि राम मंदिर सबका है। बिल्कुल सबका है। तो श्रीमान करप्शन नाथ, बंटाढार जी, आपको दर्द, पीड़ा क्यों है। दरअसल, कांग्रेस को पीड़ा है राम मंदिर के निर्माण से। कांग्रेस को पीड़ा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति से, जिनकी कुशल रणनीति से आज पूरे भारत की 140 करोड़ जनता ने देखा कि राम मंदिर की आधारशिला रखी गई और अब 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इसी का दर्द, इसी की पीड़ा कांग्रेस के तुष्टीकरणवादी नेताओं को है।
ये भी जानिए...................
इनके मुंह में राम, बगल में बका
वीडी शर्मा ने कहा मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष यह कहते हैं कि बाबरी मस्जिद में शहीदी हुई। जरा उनकी भाषा देखिए। जब सर्वोच्च न्यायालय भी प्रमाणों के आधार पर कह चुका है कि राम मंदिर है, उसके बावजूद ऐसी बात! मैं कहना चाहता हूं कि सोनिया भक्त जो चुनावी राम भक्त बन रहे थे, अब उनकी असल बाबर भक्ति सामने आई है। यह सब सोनिया के इशारे पर देश के अंदर, मप्र के अंदर हो रहा है। यह कांग्रेस का मूल चरित्र मुंह में राम, बगल में बका है। क्योंकि इन्हें तो बाबर और वही दिखाई देता है।