- नासा की तस्वीर पर हरियाणा ने पंजाब और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़े

नासा की तस्वीर पर हरियाणा ने पंजाब और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़े

नई दिल्ली । दिल्ली, पंजाब और हरियाणा इनदिनों प्रदूषण की समस्या को लेकर विवाद में उलझे हुए हैं। जहां हरियाणा सरकार का दावा है कि तस्वीरें, कथित तौर पर नासा से, हरियाणा की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की अधिक घटनाओं को दिखाती हैं। खटटर सरकार ने शुक्रवार को सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं, जिनके बारे में उनका दावा है कि 25 और 26 अक्टूबर को पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं हरियाणा की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) जवाहर यादव ने पराली जलाने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब की आलोचना की है। सीएम केजरीवाल अक्सर दिल्ली के प्रदूषण में वृद्धि के लिए हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

पंजाब में हरियाणा से ज्यादा जल रही पराली...' प्रदूषण पर फिर आमने-सामने  दोनों राज्य, NASA की तस्वीरें जारी कर उठाए सवाल - Republic Bharat
सीएम खटटर के ओएसडी यादव ने कहा 25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब और हरियाणा में कहाँ पराली जलाई जा रही है। हरियाणा की तुलना में पंजाब में दोगुनी से अधिक पराली जलाई गई है। हरियाणा सरकार ने इस कम कर दिया है... नासा के डेटा पर केजरीवाल की चुप्पी संदेह पैदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय एजेंसियां प्रदूषण पर डेटा नहीं दे रही हैं। अब उन्हें इसकी जरूरत क्यों है? पंजाब सरकार विफल हो गई है और केजरीवाल का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है।वहीं पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप सरकार की प्रगति पर चिंता जताकर कहा, पिछले साल पंजाब सरकार ने बायो-डीकंपोजर के लिए दिल्ली सरकार के साथ समझौता किया था। 

पराली से प्रदूषण की समस्या पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली और पंजाब पर उठाई  उंगली, कहा- नासा के डेटा से सामने आई सच्चाई - Haryana government raised  questions on Delhi ...

पंजाब में कितने एकड़ में बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल हुआ है। अब तक और परिणाम क्या हैं? पराली जलाने के मामले पर पंजाब के मंत्री ब्रहम शंकर शर्मा ने कहा, हरियाणा दिल्ली के सबसे नजदीक है। पंजाब इसके बाद आता है। इसकारण हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा। दूसरी बात, हमारे पास डेटा है कि पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। इस साल 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका मतलब है कि पंजाब सरकार ने पराली जलाने के मामलों को नियंत्रित कर लिया है। पंजाब सरकार ने हवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों को सूचीबद्ध किया, जिसमें निष्क्रिय मशीनों का समय पर वितरण और उपयोग, विभिन्न उद्योगों में पराली के उपयोग को अधिकतम करने के प्रयास, निवारक उपाय और विभिन्न इन-सीटू और एक्स-सीटू तकनीकों को बढ़ावा देने वाले अभियान शामिल हैं।
air pollution in delhi punjab reported highest stubble burning cases on  thursday haryana shared nasa image | प्रदूषण से परेशान दिल्ली वालों की  टेंशन बढ़ी! पंजाब में एक दिन में जली सबसे
ये भी जानिए...................

इसके पहले, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूरे उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराने की आलोचना कर इस राजनीतिक चालबाजी करार दिया। केजरीवाल के मंत्री भारद्वाज ने कहा यदि आप दिल्ली के क्षेत्रफल को देखिए दिल्ली इतनी छोटी है कि यह भारत के मानचित्र पर भी दिखाई नहीं देती है। यह सोचना कि दिल्ली के कारण उत्तर भारत में प्रदूषण हो रहा है, छोटी राजनीति है। केंद्र सरकार को मिलकर काम करना होगा राज्यों को बेहतर और दीर्घकालिक योजनाएँ बनानी होंगी। केवल प्रदूषण आने पर दूसरों को दोष देने से काम नहीं चलेगा। 

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार कौन? नासा की तस्वीर पर हरियाणा सरकार  का दावा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag