- हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना : एडवर्ड्स

हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना : एडवर्ड्स

कोलकाता । नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से बेहद उत्साहित हैं। एडवर्ड्स ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना रहेगा। डच टीम ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को उलटफेर का शिकार बनाया था। इस मैच में डच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में ही 142 रन पर आउट हो गई। 

ICC CWC 2023: बांग्लादेश पर जीत के बाद नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने कहा, " सेमीफाइनल तक पहुंचना हमारा लक्ष्य रहेगा।"


बांग्लादेश टीम की यह लगातार 5वीं हार है। इससे उसके छह मैच में दो अंक हो गये हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से तकरीबन बाहर हो गयी है। वहीं नीदरलैंड के छह मैच में दूसरी जीत से चार अंक हो गए हैं और उसने अपनी उम्मीद बनाये रखी हैं। एडवर्ड्स ने नीदरलैंड पर 87 रन से जीत के बाद कहा कि पिछले कुछ समय में हमें अपनी कड़ी मेहनत के परिणाम मिले हैं। हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कहा था कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे।
ये भी जानिए...........

Netherlands captain told the team next goal After Two Big Upsets in World  Cup 2023 aim for the semi final - वर्ल्ड कप 2023 में दो उलटफेर करने के बाद  नीदरलैंड्स के
 अब भी हमारा यही लक्ष्य है। उन्होंने मैच के बारे में कहा कि मैंने अपने कुछ खिलाड़ियों से बात की थी और कहा था कि अगर हम 220 रन से अधिक का स्कोर बना देते हैं तो हमारे पास जीत का अवसर रहेगा। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हार से निराश नजर आये और उन्होंने कहा कि हमें नीदरलैंड को 170 रन के करीब रोकना चाहिए था।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। हम जिस स्थिति में थे उसे देखते हुए हमें उन्हें 160-170 के स्कोर पर रोकना चाहिए था। हमारे बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में हमें फिर से निराश किया।  
ODI World Cup 2023 BAN Vs NED Wining Captain Netherlands Captain Scott  Edwards' Reaction Aim Semifinal | NED Vs BAN: बांग्लादेश को हराकर  नीदरलैंड्स के कप्तान ने ज़ाहिर किए इरादे, बोले- लक्ष्य

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag