- युद्ध अपराधी कहने पर इजरायली राजदूत ने तुर्की के राष्ट्रपति को बताया सांप

युद्ध अपराधी कहने पर इजरायली राजदूत ने तुर्की के राष्ट्रपति को बताया सांप

तेल अवीव ।  इजरायल और हमास की जंग अब अन्य देशों को भी प्रभा‎ति कर रही है। यही वजह है ‎कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन के बयान पर अब संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने एर्दोगन को सांप तक कह डाला है। गिलाड का कहना है कि सांप हमेशा सांप ही रहेगा। उन्होंने एर्दोगन पर यहूदी विरोधी होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह सांप हैं और हमेशा वही रहेंगे। गिलाड का यह बयान एर्दोगन के उस बयान के बाद आया है



Israel Hamas War Israeli Ambassador To UN Gilad Erdan Slams Turkish  President Tayyip Erdogan | Israel Hamas War: 'सांप तो सांप ही रहेगा...',  तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने की गाजा पर टिप्पणी
, जिसमें उन्होंने इजरायल को युद्ध अपराधी कहा था। गौरतलब है ‎कि एर्दोगन ने हाल ही में इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थित रैली को संबोधित करते हुए इजरायल को युद्ध अपराधी और कब्जा करने वाला बताया था। उन्होंने एक घंटे के अपने संबोधन में कहा था कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है। एर्दोगन ने बिना किसी शर्त के इजरायल का समर्थन करने के लिए कुछ पश्चिमी देशों की आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था कि हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजरायल युद्ध अपराधी है। एर्दोगन ने कहा ‎कि हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। हम इजरायल को युद्ध अपराधी घोषित करेंगे।

ये भी जानिए...........
हमास का समर्थन करने पर तुर्किये पर भड़का इजरायल, राष्ट्रपति एर्दोगन को बता  डाला सांप | Israel Hamas war Latest News in Hindi Newstrack | Israel –  Turkey Tension: हमास का ...
 इजरायल खुले तौर पर पर 22 दिनों से युद्ध अपराध में लगा हुआ है लेकिन पश्चिमी देश सीजफायर की बात ही नहीं करते। एर्दोगान द्वारा हमास का समर्थन करने और गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी की निंदा करने की वजह से इजरायल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा था कि तुर्की के गंभीर बयानों की वजह से मैंने वहां हमारे राजनयिकों को वापस आने का आदेश दिया है। गौरतलब है ‎कि सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।
snake will remain snake Israeli Ambassador in United Nations condemned  Turkish President - International news in Hindi - 'सांप तो सांप ही रहेगा'  संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत ने की तुर्की के

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag