- फ्रिज में मिली दो माह की गर्भवती मॉडल मे‎लिसा मूनी की लाश

फ्रिज में मिली दो माह की गर्भवती मॉडल मे‎लिसा मूनी की लाश

लॉस एंजिल्स । अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाली 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की उनके घर में हत्या के समाचार ‎मिले हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार मेलिसा का शव उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से संदिग्ध हालत में मिला। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर की चोटों से सामने आया कि हत्या से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस को मून का शव फ्रिज में खून से लथपथ हालत में मिला था। उनके मुंह में कपड़ा था और हाथ और पैर बांधे हुए थे।


अमेरिका में दिल दहलाने वाली घटना, फ्रिज में मिली मॉडल की लाश, हाथ-पैर बंधे  मिले - Today Studio - Daily Latest News | Trending Hindi News Around the  World
 उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले थे। इतना ही नही वे दो महीने की गर्भवती भी थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि मेलिसा का गला भी घोंटा गया था। टॉक्सिकोलॉजी की रिपोर्ट में सामने आया कि उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन, कोकेथिलीन और एथेनॉल भारी मात्रा में मौजूद थी। हालांकि, उनको क्यू, किसने और किस परिस्थितियों में मारा है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। 

ये भी जानिए...........
फ्रिज में मिली मॉडल Maleesa Mooney की लाश, बंधे थे हाथ-पैर... अमेरिका में  दिल दहला देने वाली हत्या - Talkaaj
मेलिसा की बहन जॉर्डिन पॉलीन जो कि एक मॉडल है, उन्होंने बताया कि मेरी बहन दो महीने की प्रेग्नेंट थी, में कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन किस हालात से गुजरी होगी, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि अब वह इस दुनिया में नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें मेलिसा के आईक्लाउड पर एक अलर्ट मिला है, जिससे उन्हें शक है कि किसी ने उनके डिवाइसेस को हैक कर लिया था और उसका इस्तेमाल कर रहा था। जिस के कारण हत्या करने वाले को मेलिसा की पल-पल की खबर थी। 
फ्रिज में मिली मॉडल Maleesa Mooney की लाश, बंधे थे हाथ-पैर... अमेरिका में  दिल दहला देने वाली हत्या - Talkaaj

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag