- आठ माह से जेल में बंद मनीष सिसोदिया की ‎रिहाई पर सोमवार को फैसला

आठ माह से जेल में बंद मनीष सिसोदिया की ‎रिहाई पर सोमवार को फैसला

नई ‎दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मनीष ‎सिसो‎दिया की ‎रिहाई पर सोमवार को फैसला सुना सकता है। बता दें ‎कि दिल्ली की विवादित आबकारी नीति से संबंधित भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग नियमित जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होनी है। 

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी SC, 8 महीने  से हैं जेल में - Dainik Savera Times | Hindi News Portal


न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस. वी. एन भट्टी की पीठ इस संबंध में फैसला सुनायेगी। बता दें ‎कि पीठ ने दोनों याचिकाओं पर 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने 17 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा था कि अगर दिल्ली आबकारी नीति में बदलाव के लिए कथित तौर पर दी गई रिश्वत ‘अपराध से आय’ का हिस्सा नहीं है, तो संघीय एजेंसी के लिए सिसोदिया के खिलाफ धनशोधन का आरोप साबित करना कठिन होगा।

ये भी जानिए...........
आबकारी नीति घोटाला: मनीष सिसौदिया को मिली जमानत, पत्नी से मिलने पहुंचे घर |  पुदीना
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह, उस समय से हिरासत में हैं। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित धनशोधन मामले में नौ मार्च को तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उच्च न्यायालय ने 30 मई को सीबीआई मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री के पद पर रहने के नाते, वह एक ‘प्रभावशाली’ व्यक्ति हैं तथा वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। 
Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी या होगी जेल? SC ने  फैसला रखा सुरक्षित - Republic Bharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag