- कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने कार्यालय उदघाटन के बाद किया जन सम्पर्क

कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने कार्यालय उदघाटन के बाद किया जन सम्पर्क

मौ। गोहद विधान सभा छेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने मौ के नया बस स्टैंड बली शाह दरगाह के बगल में अपने चुनाव का कार्यालय का उदघाटन निराले अंदाज में किया है । कार्यालय पर न झंडा ,न बैनर ,और न ही बैंड बाजे,ढोल नगाड़े का कोलाहट । न कोई अतिथि न ही किस जी का भाषण । कार्यकर्ताओं  के साथ फीता काटा गया, मिष्ठान वितरण किया और निकल गए ग्रामीण अंचल में मतदाताओं से बोट मांगने। कार्यकर्ताओं के साथ देसाई ने शेखुपुरा ,असोहाना , बड़ेरा, बहेरा ,रूपा बाई ,खेरिया जल्लू, देंगवा, रतवा (महेंद्र बाबा के आश्रम पर) जन संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की गुजारिश की।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag