- भट्टी तंदूर आदि का उपयोग कर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी

भट्टी तंदूर आदि का उपयोग कर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी


शंकराचार्य नगर स्थित समोसा फैक्ट्री पर 05 हजार रुपये का किया स्पॉट फाईन 
भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों एवं प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाईन/चालानी कार्यवाही निरंतर की जा रही हैं। इसी क्रम में निगम के अमले ने समोसा फैक्ट्री संचालक द्वारा भट्टी का उपयोग करने प्रदूषण फैलाने तथा गंदगी पाए जाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की साथ ही पेड़ों की कटाई-छटाई के बाद कचरा सड़क पर फैंकने वाले तथा हरित कचरे को जलाने वालों के विरूद्ध भी स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के तहत 03 प्रकरणों में 15 हजार रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।  

ये भी जानिए...........

तेलंगाना में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी इस बार चुनाव नहीं लड़ेगी


एन.जी.टी. द्वारा खुले में तंदूर, सिगड़ी, भट्टी आदि जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निगमायुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा दिए गए निर्देश पर निगम के जोन क्रमांक 09 के अमले ने वार्ड क्र. 36 के अंतर्गत शंकराचार्य नगर में समोसा फैक्ट्री में भट्टी का उपयोग कर प्रदूषण फैलाने तथा फैक्ट्री में गंदगी पाए जाने पर 05 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूल किया। इसी प्रकार जोन क्र. 15 के अमले ने वार्ड क्र. 62 के रायसेन रोड मुख्य मार्ग स्थित एन.आर.आई. कॉलेज के कर्मचारी द्वारा हरित कचरा जलाने पर 05 हजार रुपये का स्पॉट फाईन किया साथ ही वार्ड क्र. 66 में डी.के.टॉवर इन्द्रपुरी में पेड़ों की कटाई-छटाई में निकले कचरे को सड़क पर फैंकने वाले के विरूद्ध भी स्पॉट फाईन की कार्यवाही की और 05 हजार रुपये की राशि वसूल की। इस प्रकार प्रदूषण व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के 03 प्रकरणों में 15 हजार रुपये की राशि स्पॉटा फाईन के रूप में वसूल की।  




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag