- कुलदेवी और नर्मदाजी की पूजा कर सपरिवार नामांकन भरने पहुंचे शिवराज

कुलदेवी और नर्मदाजी की पूजा कर सपरिवार नामांकन भरने पहुंचे शिवराज

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों  में नामांकन की आखिर दिन सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान अपना नामांकन भर दिया। नामांकन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव जैत जाकर कुलदेवी की पूजा की। इसके साथ ही मां नर्मदा की भी पूजा की पूजा-अर्चना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ नामांकन भरने पहुंचे।मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और बेटे कार्तिकेय सिंह मौजूद रहे। इसके पहले सीएम शिवराज ने कहा, मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके अशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया। मैं आज वहां प्रणाम करने आया हूं।


ये भी जानिए..................
MP चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख! फॉर्म भरने पहुंचे सीएम शिवराज - - MPTAK -  MP Tak
शक्ति की शरण में CM शिवराजः परिवार के साथ कुल देवी और नर्मदा की पूजा,
 अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूं।सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीहोर की बुधनी विधानसभा से  उम्मीदवार बनाया गया है। बुधनी  के तौर पर वे नामांकन भरने पहुंचे। शिवराज 5 बार बुधनी से विधायक रहे हैं। बुधनी उनका गढ़ कहा जाता है। एक बार फिर वे यहीं से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। सीएम शिवराज को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी बड़ा दांव चलते हुए विवादित मिर्ची बाबा को बुधनी से उम्मीदवार बनाया है। इस बार बुधनी का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है।
शक्ति की शरण में CM शिवराजः परिवार के साथ कुल देवी और नर्मदा की पूजा,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag