-
बसपा विधायक अंसारी के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक
देहरादून । बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। बता दें कि हरिद्वार जिले के मंगलौर के बसपा विधायक अंसारी लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह निधन हो गया।
बता दें कि सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे। सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे। इससे पहले वह 2012 से 2017 तक भी बसपा के ही टिकट पर मंगलौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दु:ख जताते हुए ईश्वर से प्रार्थना है
कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इधर बसपा विधाय के निधन पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दुख जताया है। मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर निधन की खबर को साझा करते हुए उन्होंने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की विधान सभा सीट संख्या-33 मंगलौर, ज़िला-हरिद्वार से बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की ख़बर अति-दुःखद है। उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उनके समस्त परिचित एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!