-
झुग्गी बस्ती में पहुंचकर बच्चों को बताई दिनचर्या कैसी हो
भिण्ड। शहर के निकट बसी झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर मानवता की पाठशाला के सदस्यों ने छोटे बच्चों को बताया कि हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए। पाठशाला में मानवता परिवार की सक्रिय सदस्या समाजसेविका रानू ठाकुर ने सोमवार को बच्चों को दैनिक जीवन में घटने वाले सारे कार्यों को सही एवं उचित ढंग से करने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें रोज समय पर जागना, ब्रश करना एवं आदि काम करने चाहिए, समय का बड़ा महत्व है, सुबह से लेकर शाम तक होने वाली कॉमन वार्तालाप में शुभ प्रभात या गुड मॉर्निंग, दोपहर में गुड आफ्टरनून, रात को शुभ रात्रि या फिर गुड नाइट जैसे शब्दों का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अमन शर्मा एवं सिंटू राजावत की टीम के द्वारा मानवता की पाठशाला के बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर शिवांशु किरार, रानू ठाकुर, प्रभाती घोस, बबलू सिन्धी, प्रभात राजावत, रोमा शर्मा, अमन शर्मा, सिंटू राजावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!