- सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर आरोप जासूसी पर उतरी मोदी सरकार

सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर आरोप  जासूसी पर उतरी मोदी सरकार

नई दिल्ली । आप सांसद राघव चड्ढा ​ सहित कई भारतीय नेताओं के एपल आई फोन पर अलर्ट  आने की खबर देशभर में आग की तरह फैलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं की वजह से घबराई गई है। वह जासूसी करने पर उतर आई है सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार पर कुछ साल पहले आरोप लगा था कि एक देश से सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर खरीदा जिसके जरिए सरकार विपक्षी नेताओं, अफसरों और जजों की जासूसी करवा रही है। आज फिर वही आरोप लगे हैं। 

AAP मुख्यालय की जासूसी करा रही मोदी सरकार, केजरीवाल के मंत्री का आरोप, पूछा  आखिर इतना डर क्यों है? | modi government is spying on aap office delhi  arvind kejriwal alleges saurabh

केंद्र सरकार के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर जासूसी मसले पर केंद्र सरकार ने देश की संसद में नहीं दिया था। अब वही आरोप दोबारा लगा रहा है कि केंद्र सरकार हर विपक्षी नेता को जेल में डालने पर उतारू है। विपक्षी नेता खासतौर से उनके निशाने पर हैं। बता दें कि एपल ने भारत के कई विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है। एपल के अलर्ट में कहा गया है कि उनके आईफोन को स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए निशाना बनाया गया। आईफोन स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा रिमोटली कंट्रोल किया जा रहा है। 
ये भी जानिए...........
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर लगाया दफ्तर की जासूसी का आरोप - Aam Aadmi  Party Saurabh Bharadwaj accuses central government of spying in office ntc  - AajTak
नेताओं के अलावा देश के कुछ पत्रकारों को भी एपल के जरिए अलर्ट मैसेज मिलने की सूचना है। जिन नेताओं को एपल का अलर्ट मिला है उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, सीडब्लूसी के सदस्य पवन खेड़ा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल भी हैं। एपल ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी ये अलर्ट भेजा है।
केजरीवाल को समन पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा-गिरफ्तार हुए तो...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag