-
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज इमाम की मुश्किलें बढ़ीं
लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक अब तक इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। ऐसे में अब टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ती जा रही है। इमाम की जगह पारी की शुरुआत के लिए अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां को शामिल किया जा सकता है। इमाम पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इंजमाम ने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब इमाम की जगह भी खतरे में पड़ गयी है क्योंकि ये आरोप लगे थे कि चाचा ने उन्हें टीम में जगह दिलायी थी। वहीं उप-कप्तान शादाब खान की भी छुट्टी होना तय है। शादाब इस दौरे में प्रभावित नहीं कर पाये हैं। इमाम विश्वकप की 6 पारियों में 27 की औसत से 162 रन ही बना पाये हैं।
जिसमें केवल एक अर्धशतक है। वहीं 70 रन उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। दूसरी ओर 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने अब तक 5 पारियों में 53 की औसत से 264 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उप-कप्तान शादाब खान को पहले भी एक मैच से बाहर किया गया था। शादाब अब तक अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं और अब तक 5 मैच में 90 की औसत से केवल 2 विकेट ही ले पाये हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 6 से अधिक की है। उन्होंने 29 की औसत से 117 रन जरूर बनाए हैं। एशिया कप 2023 से ही शादाब का खराब प्रदर्शन जारी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!