-
पीएम मोदी फिर बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, कई विकास कार्यों को दी मंजूरी
अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर एक बार सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बन गए हैं| दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने गांधीनगर के राजभवन में सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक बुलाई थी| इस बैठक में आगामी पांच साल के लिए पीएम मोदी को बतौर सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया|
बैठक में सोमनाथ मंदिर के कई विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई| साथ ही सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी मंडल समेत श्रद्धालुओं को अन्य जानकारी उपलब्ध कराने वाले डेश बोर्ड का भी प्रारंभ कराया गया| इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में लेखन अभियान की शुरुआत कराई गई| पहली बुक में प्रथम मंत्र पीएम मोदी ने लिखकर लेखन अभियान का शुभारंभ किया| बैठक में पीएम मोदी ने सोमनाथ ट्रस्ट की विभिन्न सेवागत प्रवृत्ति समेत पर्यावरण क्षेत्र के कामों की समीक्षा की|
बैठक के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पर लिखा ‘गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ट्रस्ट के कामकाज से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की| साथ ही मंदिर परिसर के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलोजी का लाभ किस प्रकार लिया जाए इसकी समीक्षा की| ताकि तीर्थयात्रियों का अनुभव और ज्यादा यादगार बने| इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न पर्यावरण के अनुकूल लिए गए कदमों की समीक्षा की|’ गौरतलब है कि पीएम मोदी के आह्वान पर ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ का वीडियो लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है| इस वीडियो में सोमनाथ मंदिर का इतिहास, वीर रस और मंदिर की धरोहर उजागर की गई है|
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!