- एक्स ने बर्बाद कर ‎‎दिया एलन मस्क को, आधी रह गई कंपनी की वैल्यू

एक्स ने बर्बाद कर ‎‎दिया एलन मस्क को, आधी रह गई कंपनी की वैल्यू

नई दिल्ली । दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को एक्स ने बर्बाद कर ‎दिया है। बताया जा रहा है ‎कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स को पिछले साल 44 अरब डॉलर की भारीभरकरम रकम देकर खरीदा था। लेकिन अब इसकी कीमत आधी रह गई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को जो रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स दिए गए हैं, उनके मुताबिक कंपनी की वैल्यू 19 अरब डॉलर रह गई है। यानी कंपनी का शेयर अब केवल 45 डॉलर का रह गया है।

Twitter's lost more than half value after Elon Musk takeover - एलन मस्क के  मालिक बनने के बाद ट्विटर की वैल्यू आधी से भी कम रह गई है

 मस्क के मालिक बनने के बाद कंपनी के अधिकांश कर्मचारी निकाले जा चुके हैं या वे खुद ही छोड़कर चले गए हैं। मस्क ने इसका नाम बदलकर एक्स दिया है और कंटेंट रूल्स में भी बदलाव किए हैं। लेकिन इस दौरान कंपनी का एडवरटाइजिंस रेवेन्यू आधे से भी कम रह गया है। मस्क के मालिक बनने के बाद एक्स को वित्तीय मोर्चे पर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। जब उन्होंने ट्विटर को खरीदा था तो डेट और इक्विटी के आधार पर इसकी वैल्यू 44 अरब डॉलर आंकी गई थी। 

ये भी जानिए...........
एलन मस्क की एक्स की कीमत रह गई आधे से भी कम, ये है वजह
कंपनी की कमान मस्क के हाथ में आने के बाद से उसकी सेल्स में 60 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी को हर साल कर्ज के ब्याज के रूप में 1.2 
अरब डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं। मस्क की योजना कपनी को एडवरटाइजिंग से पेड सब्सक्रिप्शन की तरफ ले जाने की है। लेकिन अब तक केवल एक परसेंट यूजर्स ने ही मंथली प्रीमियम सर्विस के लिए साइन किया है। इससे कंपनी को सालाना 12 करोड़ डॉलर की ही कमाई होगी। इस बीच मस्क को सोमवार को 7.14 अरब डॉलर यानी 5,94,34,43,10,000 रुपये की चपत लगी है। अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बावजूद मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों मे सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 4.79 प्र‎‎तिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी का मार्केट कैप 627.39 अरब डॉलर रह गया है। 
Twitter's lost more than half value after Elon Musk takeover - एलन मस्क के  मालिक बनने के बाद ट्विटर की वैल्यू आधी से भी कम रह गई है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag