-
जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोक लगाए जाने हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई जारी
चार डेयरियां सील्ड एवं सात प्रतिष्ठानों के खाद्य लायसेंस/रजिस्ट्रेशन किए गए निलंबित
भिण्ड । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोक लगाए जाने हेतु मिलावटखोरों पर निरंतर छापामार के साथ कठोर कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी के द्वारा जिले में अलग-अलग प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करते हुये 4 दूध डेयरी सील की गई एवं सात प्रतिष्ठानों के विरूद्ध लायसेंस रद्द किये गये।
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा जिले में संचालित रामनिवास धाकरे मिल्क चिलिंग सेंटर मौ रोड़ मेहगांव, राठौर डेयरी ग्राम गहेली मेहगांव, अयूव डेयरी रतवा रोड़ मौ, डॉ. हनुमान डेयरी दंदरौआ मौ डेयरियों को सील्ड किया गया एवं पप्पन भाई मेवाती होटल भिण्ड, मां भगवती वाली डेयरी ग्राम रजपुरा मछन्ड, कुशवाह डेयरी खारीपुरा भिण्ड, जमजम पिसाई केंद्रध्एसएफएच मसाला पिसाई केंद्र गोहद, लाला किराना एण्ड कन्फेशनरी स्टोर गोरमी, रामनिवास धाकरे मिल्क चिलिंग सेंटर, एमएस ट्रेडर्स हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड प्रतिष्ठानों के खाद्य लायसेंस/रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए।
खाद्य विभाग की टीम में अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहीं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!