- दिल्ली की 7 सीटों की चुनौतियों के चलते बीजेपी ने ईडीको बनाया ढाल: राघव चड्ढा

दिल्ली की 7 सीटों की चुनौतियों के चलते बीजेपी ने ईडीको बनाया ढाल: राघव चड्ढा

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ईडी, सीबीआई की कार्रवाइयों के बहाने केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राघव चड्ढा ने कहा कि 2014 से 2022 के बीच नेताओं पर जितने मुकदमे हुए हैं उनमें से 95फीसदी बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हुए। उन्होंने कहा कि इस दौरान 125 बड़े नेताओं पर मुकदमे हुए उनमें से 118 विपक्षी दलों के नेता हैं। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि  गठबंधन बनने से बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है।

AAP नेता राघव चड्ढा को खाली नहीं करना पड़ेगा टाइप-7 बंगला, दिल्ली हाईकोर्ट  ने दी राहत - aap leader raghav chadha will not have to vacate type 7  bungalow delhi high court
 इंडिया  गठबंधन के बाद बीजेपी को डर सता रहा है कि उनके खिलाफ गठबंधन का एक उम्मीदवार उनके लिए भारी पड़ेगा। राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने ये रणनीति बनाई है कि इंडिया  गठबंधन के टॉप नेताओं को जेल में डाला जाए ताकि वे चुनाव तक कोर्ट और मुकदमों में व्यस्त रहे। इसी प्लानिंग के तहत बीजेपी की एजेंसियां अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करने जा रही है। राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की प्लानिंग ये है 

News About Raghav Chadha,AAP सांसद राघव चड्ढा को बड़ा झटका, छिन सकता है  उनका टाइप 7 बंगला, जानें पूरा मामला - aap mp raghav chadha ordered to  vacate type 7 government bungalow -

कि दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ने लायक ही ना बचे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के बाद बीजेपी वाले अगली गिरफ्तारी झारखंड में हेमंत सोरेन की करने जा रहे हैं, जहां 14 सीटें हैं। इसके बाद वो बिहार में भी ऐसा करेंगे, जहां 40 सीटें हैं। बीजेपी का दामन छोड़ने के बाद नीतीश कुमार इनके निशाने पर हैं, यहां वो तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करेंगे, फिर पश्चिम बंगाल जहां ममता बनर्जी को हराना मुश्किल है इसलिए इन्हें और अभिषेक बनर्जी को जेल में डालेंगे। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इन राज्यों के बाद बीजेपी का गिरफ्तारी अभियान केरल में दस्तक देगा, जहां विजयन मुख्यमंत्री हैं और जहां 20 में से एक भी लोकसभा सीट बीजेपी के पास नहीं है। उनका कहना था कि बीजेपी वहां खाता खोलना चाहती है इसलिए वे पी. विजयन को गिरफ्तार करना चाहते हैं।

 इसके बाद 39 सीटों वाली तमिलनाडु में एंट्री करने के लिए बीजेपी स्टालिन के करीबियों को पकड़ में जेल में डालेगी। राघव चड्ढा ने कहा कि स्टालिन के एक मंत्री को वो जेल में डाल चुके हैं। अगली दस्तक तेलंगाना में दी जाएगी। जहां बीआरएस के केसीआर और उनके बेटा-बेटी को गिरफ़्तार किया जाएगा। अंतिम दस्तक महाराष्ट्र में होगी, जहां बैक डोर से सरकार बनने के बाद लोगों की सहानुभूति उद्धव ठाकरे के साथ है, उन्हें कमजोर करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल 2 नवंबर को ईडी दफ्तर जाएंगे या नहीं? इस सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि 2 नवंबर को उन्हें ईडी ने बुलाया है। हम जल्द ही आगे का प्लान बताएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने आज राज्य दर राज्य बताया है कि कौन से राज्य में कितनी सीटें हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को भी बे-बुनियाद मामले में ईडी ने बुलाया था। कोशिश है कि जिसके नाम पर जहां वोट पड़ता है, उन्हें जेल में डाला जाए।
राघव चड्ढा के सरकारी बंगले का आवंटन क्यों किया गया रद्द? कोर्ट में 10 अगस्त  को अगली सुनवाई - AAP MP Raghav Chaddha Bungalow hearing in Patiala House  court on 10 august ntc - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag