- हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे लोग

हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे लोग

नई दिल्ली। दिल्ली को दिलवालों का शहर बताया जाता है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद दिलवालों की दिल्ली को बेदर्द कहा जाए तो गलत नहीं होगा। रोड पर हादसे के बाद एक बाइक सवार की किसी ने सुध नहीं ली, बस फोटो और वीडियो बनाते रहे, जिससे उसकी ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। इतना ही नहीं लोग उसका सामान तक चोरी करके ले गए। घटना शनिवार (28 अक्टूबर) की है। गुरुवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ दिल्ली में एक ट्रैफिक सिग्नल पर 30 वर्षीय युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई, जिसकी ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। 

ये भी जानिए...........
Delhi: हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक, मदद करने के बजाए वीडियो बनाते  रहे लोग, फोन-कैमरा चोरी, हुई मौत | young man died in road accident in Delhi  no one

एक्सीडेंट में घायल पीयूष सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहा था और जनता बनाती रही  वीडियो, पर्स-मोबाइल भी कर दिया गायब
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान पीयूष पाल के रूप में हुई है, जो कि एक युवा फिल्मकार (डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता) था। वो अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी बाइक का एक्सिडेंट हो जाता है। 28 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हुआ हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि पीयूष पाल की बाइक पंचशील एन्क्लेव के पास एक बिजी सड़क पर लेन बदल रही है, तभी उसके पीछे आ रही एक अन्य बाइक उसे टक्कर मार देती है। जैसे ही बाइकें टकराती हैं, फिल्ममेकर की बाइक फिसल जाती है और कुछ मीटर तक सड़क पर घिसटती नजर आती है।
एक्सीडेंट में घायल पीयूष सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहा था और जनता बनाती रही  वीडियो, पर्स-मोबाइल भी कर दिया गायब

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag