-
एमपी में चुनाव प्रचार के बहाने ईडी से कब तक दूर भागोगे सीएम साहबपाउंगा: रमेश बिधूड़ी
नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईडी के सामने पूछताछ के पेश न होने पर आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल साहब, आप मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के बहाने कानून से कब तक आप दूर भागोगे। आपको ईडी के सवालों का जवाब तो देना ही होगा। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि हर गुनाहगार की अन्तर आत्मा का सच का पता होता है। गुनहगार इस बात को भी जानता है कि वो कानून की नजरों में आने पर बच नही पाएगा।
परन्तु बौने. अरविंद केजरीवाल जी विक्टिमहुड कार्ड खेलकर बच नहीं सकते। आप गरीब और सीधे सादे लोगों की सहानुभूति लूटने में माहिर हैं। वाह क्या बहाना बनाया है आपने। बहुत खूब कहा- चुनाव प्रचार करने से मुझे रोका जा रहा है, लेकिन आप कब तक कानून भागोगे, जवाब तो देना पड़ेगा ना! रमेश बिधूड़ी की ये प्रतिक्रिया उस समय आई है जब सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए दरअसल, आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के सवालों का जवाब देने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है।
बीजेपी के कहने पर जांच एजेंसी ने नोटिस भेजा है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि मैं चार राज्यों में होने वाला चुनाव प्रचार नहीं कर सकूं। उन्होंने ईडी से मांग की है कि इस नोटिस को तुरंत वापस लिया जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि वह ईडी के सामने पेश नहीं होने वाले हैं। मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान के लिए कार्यक्रम पहले से तय है। अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दोपहर रोड शो करने वाले हैं। इसलिए मैं ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंच पाउंगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!