- हरियाणा की मनोहर लाल सरकार देश में सबसे ज्यादा 14 फसलों को MSP पर खरीदती है: गृहमंत्री अमित शाह

हरियाणा की मनोहर लाल सरकार देश में सबसे ज्यादा 14 फसलों को MSP पर खरीदती है: गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के करनाल में राज्य सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। गृहमंत्री ने 5 जनकल्याणकारी योजनाओं - मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना और HAPPY यानी हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना– का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा के करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन  योजनाओं का किया शुभारंभ, प्रदेश में 1 जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000 ...


अमित शाह ने कहा कि हरियाणा किसानों और वीरों की भूमि है, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में पूरे देश में सबसे पहला स्थान हरियाणा का है और इस राज्य ने कृषि और डेयरी के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान गढ़े हैं। गृह मंत्री ने कहा कि आज यहां 5 जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत हुई है और उनमें से एक मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को 2 बार बहुमत के साथ प्रधानमंत्री चुना। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन किया और अब 22 जनवरी, 2024 के दिन इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी मोदी जी ही करेंगे। 


उन्होंने हरियाणा के नागरिकों से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने परिवारों के बुज़ुर्गों को सबसे पहले रामलला के दर्शनों के लिए लेकर जाने का अनुरोध किया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने पिछले 9 सालों में देश और हरियाणा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में 7 IIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 विश्वविद्यालय, 700 मेडिकल कॉलेज बने और 54 हज़ार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ। इसी प्रकार हरियाणा में मनोहर लाल ने 77 नए कॉलेज, 13 नए विश्वविद्यालय, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नए एयरपोर्ट, 16 नए अस्पताल और 28 हज़ार किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाईं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार से सीखना चाहिए कि विकास कैसे किया जाता है।
Hindi News - AWAZ PLUS (आवाज प्लस) is leading No. 1 Hindi News Paper brings  Latest and Breaking News Samachar in Hindi from Politics, World ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag