-
अफगान नागरिकों को हिरासत में ले रही पाकिस्तान पुलिस
तालिबानी सरकार ने कहा हम एक्शन को तैयार
नई दिल्ली। पाकिस्तान पुलिस देश में रहने वाले अफगान नागरिकों को हिरासत में ले रही है। दरअसल, अफगानिस्तान के नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने की डेडलाइन दी गई, जो 31 अक्टूबर को खत्म हुई। इसके बाद पुलिस इन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है। कार्यवाहक सरकार के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों को जबरदस्ती अफगानिस्तान भेजा जाएगा।इस मामले पर प्रतिक्रिया देकर तालिबान के विदेश मामलों के मंत्री मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ हम एक्शन लेने वाले हैं।
पाकिस्तान सरकार का यह फैसला गलत और अमानवीय है। उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।
पाकिस्तान में 17 लाख से ज्यादा अफगान के नागरिक रहते हैं। इसमें से ज्यादातर गैरकानूनी तौर पर रह रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 63 हजार अफगान नागरिक अपने देश वापस जा चुके हैं। अफगानिस्तान में इन लोगों के लिए इंतजाम नहीं कराची के सोहराब गोथ इलाके में सबसे ज्यादा अफगान बस्तियां हैं। ऑपरेटर अजीजुल्लाह ने कहा कि पलायन इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है कि हमारे पास बसों की कमी हो गई है। कई लोग तब घर छोड़कर अब कैंप में रहने को मजबूर हैं।
पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने आरोप लगाकर कहा था कि देश में हुए अब तक 24 फिदायीन हमलों में से 14 हमले अफगानिस्तान के नागरिकों ने किए हैं। हालांकि, तालिबान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। तालिबान का कहना था कि ये पाकिस्तान सरकार की सुरक्षा पॉलिसी में खामियां हैं। इसके लिए हमारे नागरिकों को जिम्मेदार ठहराना हमें गवारा नहीं है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!