- उपराज्यपाल ने दी रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को मंजूरी

उपराज्यपाल ने दी रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल ने र‎‎जिस्ट्रार के ‎खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच के आदेश ‎दिए हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के एक अधिकारी ‎के ‎खिलाफ भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हैं, ‎जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। र‎‎जिस्ट्रार के ऊपर सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। बता दें ‎कि जनकपुरी के रजिस्ट्रार रहे योगेश गौड़ के खिलाफ वर्ष 2019 और 2020 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 


उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व अधिकारी के खिलाफ जांच की इजाजत  दी – देशहित
उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी गई फाइल में जांच के लिए उचित साक्ष्य होने की बात कही गई है। इसके आधार पर उपराज्यपाल ने जांच की मंजूरी दे दी है। एलजी ने कहा कि न्याय के हित में गौड़ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करना आवश्यक है। इसके लिए सतर्कता निदेशालय को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से प्राप्त अनुरोध पर कार्रवाई करने का निर्देश देना चाहिए। वहीं सतर्कता निदेशालय ने पाया कि शिकायतकर्ता की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर राजस्व विभाग की ओर से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था। इसलिए उन्होंने जांच की सिफारिश की थी। 


रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होगी, उपराज्यपाल ने मंजूरी दी -  Lalluram
ये भी जानिए...........

वहीं सतर्कता निदेशालय ने एलजी के पास भेजे गए प्रस्ताव में बताया कि एसीबी ने मामले की जांच करने की मंजूरी मांगी है। बताया जा रहा है ‎कि आरोपी अधिकारी विभिन्न कार्यों के लिए पंजीकरण कराने वालों से अपने एजेंटों नवीन बेनीवाल और राहुल के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत नहीं मिलने तक वह दस्तावेजों को लंबित रखता था। इसे लेकर 4 नवंबर, 2019 और 19 मार्च, 2020 को एक शख्स की शिकायत की गई थी। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उनके कार्यालय में कई फाइलें बेवजह रोककर रखी गई हैं। पश्चिम जिले के डीएम ने भी माना था कि जांच होनी चाहिए। 
Delhi: राज्यपाल ने राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में दी  जांच को मंजूरी - डाइनामाइट न्यूज़

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag