- राघव चड्ढा राज्यसभा के सभापति धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगें

राघव चड्ढा राज्यसभा के सभापति धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगें

सुप्रीम कोर्ट का आदेश    
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर सदन में अपने कथित कदाचार के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा।  चड्ढा को इस साल अगस्त में पांच राज्यसभा सांसदों का चयन समिति में नाम शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

Raghav Chadha Suspension: 'बिना शर्त उपराष्ट्रपति से माफी मांगिए', निलंबन  मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद को दी नसीहत - Raghav Chadha Suspension  Unconditionally apologize to ...

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि आप नेता द्वारा मांगी गई माफी पर राज्यसभा सभापति सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते हैं। पीठ ने चड्ढा के वकील द्वारा दिए गए बयान को दर्ज किया कि निलंबित आप सांसद उपराष्ट्रपति धनखड़ से यह बताने के लिए मिलने का समय मांगने वाले हैं, कि उनका संसद के उच्च सदन की गरिमा को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं था।

बिना शर्त जगदीप धनखड़ से माफी मांग लें राघव चड्ढा, जानें किस मामले में SC  ने दिया सुझाव | News in Hindi
चड्ढा की ओर से पेश वकील शादान फरासत ने कहा कि उनका मुवक्किल राज्यसभा का सबसे कम उम्र का सदस्य है और वह नए सिरे से बिना शर्त माफी मांगने में संकोच नहीं करेगा। चड्ढा ने राज्यसभा से अपने निलंबन को चुनौती देकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।सोमवार को, शीर्ष अदालत ने टिप्पणी की थी कि किसी सांसद को निलंबित करने से उसके द्वारा प्रतिनिधित्व किये जा रहे मतदाताओं के अधिकार पर गंभीर असर पड़ता है।
ये भी जानिए...................
जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मांगिए माफी', जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राघव  चड्ढा से ऐसा क्यों कहा - Go and apologize to Vice President Jagdeep Dhankhar  Supreme Court say to ...
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चड्ढा के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उन सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर शामिल नहीं हैं, जिन्होंने संसदीय पैनल में अपना नाम शामिल करने के लिए सहमति नहीं दी थी।चड्ढा ने शीर्ष अदालत के समक्ष दलील दी थी कि राज्यसभा के सभापति जांच लंबित रहने तक सदन के किसी सदस्य को निलंबित करने का आदेश नहीं दे सकते, खासकर तब, जब विशेषाधिकार समिति पहले से ही उसी मुद्दे पर जांच कर रही हो। 
Raghav Chadha Case: 'राज्यसभा सभापति से बिना शर्त माफी मांगें राघव चड्ढा',  जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा? | Supreme Court says Raghav Chadha  apologize to Rajya Sabha Chairman ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag