-
कर्नाटक में सीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी ठोंकी दावेदारी
सिद्धारमैया का दावा मैं ही पांच साल सीएम रहूंगा
बेंगलुरु । कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान मची हुई है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने खुद को मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार बताया है। वहीं, दूसरी तरफ वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि मैं ही प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और अगले पांच साल तक रहूंगा। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी सिद्धारमैया पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, कई मंत्री सिद्धारमैया को सपोर्ट भी कर रहे हैं।
दरअसल कर्नाटक के आईटी मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक से जब मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर सवाल पूछा था। इसके जवाब में प्रियांक ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान उनसे मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछता है, तब उनका जवाब हां होगा। इससे पहले सोमवार को खरगे ने भाजपा पर हमला कर कहा था कि उनकी प्रदेश ईकाई को कांग्रेस सरकार गिराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 1000 करोड़ रुपए मिले हैं। खरगे ने यह बात मांड्या के कांग्रेस विधायनक रविकुमार गनिगा के उस आरोप पर कही, जिसके मुताबिक भाजपा की टीम ने उन सहित चार कांग्रेस विधायकों से संपर्क किया था। इन सभी को पार्टी बदलने के बदले 50 करोड़ कैश और मंत्री पद देने की बात कही गई थी।
उधर कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया है कि अगले पांच साल तक मैं ही सीएम रहूंगा। ढाई साल के बाद सीएम बदलने की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछने पर सिद्धारमैया कुछ नाराज भी नजर आए। यह पहली बार है जब सिद्धा ने इतने पुरजोर ढंग से अपनी बात रखी है। माना जा रहा है कि सिद्धारमैया की यह बात प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं तलाश रहे डीके शिवकुमार सहित अन्य को जवाब है। यह भी दिलचस्प है कि सिद्धारमैया का बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक के नेताओं को पावर शेयरिंग को लेकर पब्लिक में कुछ भी बोलने से मना किया हुआ है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!