- सलाखों के पीछे पहुंची उर्फी जावेद!

सलाखों के पीछे पहुंची उर्फी जावेद!

मुंबई । बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद गिरफ्तार हो गई हैं। एक नए वीडियो में दावा किया गया है कि उन्हें शुक्रवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में ले लिया है। बॉलीवुड सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उर्फी को सुबह कॉफी रन पर देखा गया,

सलाखों के पीछे पहुंचा उर्फी जावेद का ब्लैकमेलर, वीडियो काॅल पर करता था गंदी  डिमांड - Bigg Boss OTT Contestant Urfi Javed Share A Post For That Person  Who Blackmail Actress For

 जब कथित पुलिस अधिकारियों के एक समूह ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अ‎भिनेत्री का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती हैं। जब उर्फी ने हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा तो अधिकारी ने कहा ‎कि इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहनकर कौन घूमता है?
ये भी जानिए...................
urfi javed in jail wears only bra behind bars photo video viral urfi javed  naked in lockup | Urfi Javed in Jail: सलाखों के पीछे पहुंचीं Urfi Javed!  वहां भी पहने न

 लेडीज पुलिस ने उनकी बांहें पकड़ लीं और उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उर्फी को गाड़ी में बैठाया गया। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हो सकता है महज रील वीडियो हो सकता है या चर्चा में आने के लिए यह उर्फी का कोई नया हथकंडा हो। हालांकि, कई यूजर्स उन्हें हिरासत में लिए जाने का कारण भी पूछते नजर आए। बता दें कि उर्फी को कॉफी रन के लिए डेनिम पैंट के साथ बैकलेस रेड टॉप पहने देखा गया था।
बोल्डनेस बनी आफतः जेल की सलाखों के पीछे पहुंची उर्फी जावेद! गिरफ्तार होते  ही उड़ा चेहरे का रंग - urfi javed arrested due to bold dressing sense-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag