- महुआ ने पहले खरी खोटी सुनाई,अब उन्ही की कर रही हैं तारीफ

महुआ ने पहले खरी खोटी सुनाई,अब उन्ही की कर रही हैं तारीफ

नई ‎दिल्ली। सवाल के बदले पैसे लेने के आरोपों से जूझ रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कब क्या कर जाएं कोई नहीं जानता। बीते रोज अपने आरोपों को लेकर ए‎थिक्स कमेटी के सामने पेश् हुई महुआ ने गुस्से में न जाने क्या क्या कहा। आज उनका गुस्सा ठंडा होते ही उन्होंने सांसदों की तारीफ करना शुरु कर ‎दिया।आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार पर वस्त्रहरण के आरोप लगाए तो दूसरी तरफ समिति में शामिल कुछ भाजपा सांसदों की तारीफ भी की। महुआ मोइत्रा के आरोपों के बाद विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करने लगा है। महुआ मोइत्रा ने समिति में शामिल भाजपा की महिला सांसदों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला।
'Do I need to be a man to...': Mahua Moitra hits back on BJP's 'control  their tongue' remark - BusinessToday



महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा ने सवाल के बदले में बिजनसमैन हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लिए। हालांकि महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को खारिज किया था। मोइत्रा ने कहा कि पैनल ने उनसे बहुत की व्यक्तिगत सवाल पूछे जो कि वस्त्रहरण से कम नहीं थे। महुआ मोइत्रा ने भाजपा की महिला सांसदों को धन्यवाद भी दिया और कहा कि उन्होंने उन पर होने वाले निजी हमले का समर्थन नहीं किया और ना ही सवाल पूछे। बता दें कि आचार समिति में भाजपा की सांसद अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल शामिल हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा, मैं भाजपा की सांसदों को धन्यवाद देती हीं। 
Luxury gifts, big-shot lawyers and billionaire tycoons, a jilted-ex and a  dog: Everything in cash-for-questions case of Mahua Moitra
ये भी जानिए...................
Chicken row in Parliament: TMC MP Mahua takes a swipe at BJP, calls them  'Silly souls' | India News – India TV
मुझे नहीं पता कि मीटिंग के बाद श्रीमती सारंगी ने क्या कहा। उन्होंने बैठक के दौरान एक शब्द नहीं कहा। वहीं महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं कि आखिर रिश्वत देने वाले हीरानंदानी को पैनल के सामने पेश होने के आदेश क्यों नहीं दया गया है। अगर यह कमेटी निष्पक्ष तो मुख्य व्यक्ति को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। अगर हीरानंदानी रिश्वत देने वाले हैं तो उन्हें भी संसदीय समिति का जवाब देना चाहिए।  पैनल की बैठक के बाद भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, जब महुआ मोइत्रा से हीरानंदानी के एफिडेविट के बारे में सवाल पूछे गए तो वह भड़क गईं। वह बहुत ही अग्रेसिव और रूड हो गई थीं। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया। 
Memsahib' Mahua Moitra is bringing what Parliament never had: a call out  culture

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag