- कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के भाई द्वारा बांटे बर्तन की शिकायत निर्वाचन आयोग को, सत्यनारायण पटेल ने दिया स्पष्टीकरण

कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के भाई द्वारा बांटे बर्तन की शिकायत निर्वाचन आयोग को, सत्यनारायण पटेल ने दिया स्पष्टीकरण

इन्दौर / आचार संहिता उल्लघंन के एक मामले में इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्र . 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल की ओर से वार्ड 41 के संजीवनी नगर में देर रात लोगों को घरेलू उपयोग के बर्तन बांटे जाने को लेकर भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है । शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ दिए फोटो में सत्यनारायण पटेल के भाई राधेश्याम पटेल पंजे की पट्टिका पहने लोगों को बर्तन देते नजर आ रहे हैं । मामला 31 अक्टूबर की रात्रि का बताया जा रहा है । 
Satyanarayan Patel got a big responsibility, appointed as National  Secretary of Congress



भाजपा के क्षेत्र प्रभारी नमन दुबे द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के भाई राधेश्याम पटेल ने साथियों के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वार्ड क्र . 41 के संजीवनी नगर में रात्रि करीब 10.30 बजे लोगों को घरेलू उपयोग के बर्तन वितरित किए । ये मतदाताओं को प्रलोभन स्वरूप दिए गए जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 ( 1 ) , भादस की धारा 171 ( बी ) का खुला उल्लंघन है ।

ये भी जानिए...........
UP Election: बलरामपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से मारपीट! पार्टी ने 4  पदाधिकारियों को बाहर निकाला - Congress secretary Satyanarayan Patel  assaulted 4 officials of Balrampur ...
 पटेल के साथ जो कार्यकर्ता फोटो में दिख रहा है उसका नाम पप्पू खींची है जो सेमल्याचाऊ का निवासी है । दोनों के गले में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे की पट्टिका है जिसका मतलब साफ है कि वे बर्तन वितरित कर लोगों को पंजे का बटन दबाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं । ये कदाचरण और लोक प्रतिनिधित्व कानून का खुला उल्लंघन है । इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए । वहीं मामले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल का कहना है कि कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों ने उन्हें बुलाया था हमने अपनी ओर से बर्तन नहीं बांटे , वहां किसी कार्यक्रम में राधेश्याम गए थे जिनके हाथ से आयोजन ने बर्तन वितरित करवाए थे । कार्यक्रम का कांग्रेस पार्टी का या हमारे द्वारा आयोजित नहीं किया गया था इसलिए इसे कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है। 
सत्यनारायण पटेल बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूपी चुनाव की जिम्मेदारी -  Janmantra

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag