-
केजरीवाल की तरफ से मंत्री इमरान हुसैन ने चढ़ाई चादर
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से उन्होंने पारंपरिक चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी। इमरान हुसैन ने कहा कि सूफी संतों का योगदान न सिर्फ हमारे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं बल्कि उनके विचार भी अनुकरणीय होते हैं। महबूब-ए-इलाही के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर सूफी-संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के 720वें सालाना उर्स के मौके पर दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन शामिल हुए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से उन्होंने पारंपरिक चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर इमरान हुसैन ने कहा कि सूफी संतों का योगदान न सिर्फ हमारे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं बल्कि उनके विचार भी अनुकरणीय होते हैं। महबूब-ए-इलाही आज भी लोगों के दिलो दिमाग में एक खास मुकाम बनाए हुए हैं।
आज भी उनके विचार और आदर्श बड़ी संख्या में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। सालाना उर्स हजरत निजामुद्दीन औलिया के जीवन और विचारों का उत्सव है। उनके संदेश समाज के निर्माण के साथ-साथ मानवता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। बता दें कि सूफी संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के सालाना उर्स में देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग दिल्ली पहुंचते हैं। सालाना उर्स में सभी धर्मों के लोग उत्साह उमंग के साथ शामिल होते हैं और दरगाह पर हाजिरी देने के साथ कव्वाली सुनने जाते हैं। उर्स का त्योहार राजधानी दिल्ली की मिश्रित संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व करता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!