- नेपाल में फिर भूकंप के झटके, 30 घंटे 3 झटके

नेपाल में फिर भूकंप के झटके, 30 घंटे 3 झटके

-र‎विवार तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप
काठमांडू। नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर आये इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी, जो काठमांडू में के‎न्द्रित था। हालांकि, इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि नेपाल में पिछले 30 घंटे में भूकंप के तीन झटको में पहला शुक्रवार रात 11 बजकर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का था जिसमें अब तक 157 लोगों की मौत हो गई जबकि 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 
तबाही के बीच नेपाल में फिर हिली धरती, अब तक जा चुकी 157 लोगों की जान, 30  घंटे में 3 बार आया भूकंप | Earthquake of Magnitude 3.6 strikes Kathmandu  Nepal | TV9 Bharatvarsh


दूसरा शनिवार दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर 4.2 तीव्रता का जब‎कि 3.6 तीव्रता का रविवार तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप झटका महसूस किया गया ।उल्लेखनीय है कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता के भूकंप से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यह नेपाल में साल 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप है। 

ये भी जानिए..........
Earthquake Today: नेपाल में फिर भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में भी कांपी  धरती, अब तक 157 लोगों की मौत - Another earthquake hits nepal today no loss  of life or property earthquake
भारत ने नेपाल में रहने वाले भारतीय भूकंप पीड़ितों के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किया है। जिन लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है, वे आपातकालीन संपर्क नंबर: संपर्क कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी इस नंबर पर संपर्क कर भूकंप प्रभावित लोग मदद की अपील कर सकते हैं। इससे पहले, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस आपदा से हुई हानि पर दुख व्यक्त किया।  
Earthquake Today: नेपाल में फिर भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में भी कांपी  धरती, अब तक 157 लोगों की मौत - Another earthquake hits nepal today no loss  of life or property earthquake

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag