-इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग फीचर्स सुविधाओं को लेकर परीक्षण
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग फीचर्स की मदद से यूजर्स एक पोस्ट में फ्रेंड्स और फॉलोवर भी पोस्ट या वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम चैनल पर बताया कि हम ऐसे फीचर पर टेस्टिंग करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से एक व्यक्ति के फीड पोस्ट पर फ्रेंड्स और फॉलोवर भी फोटो या वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। पोस्टिंग से पहले यूजर्स को पोस्ट में एक ऑप्शन करना होगा कि
फॉलोवर या फ्रेंड्स पोस्ट या वीडियो पोस्ट ऐड कर सकें।
अगर किसी यूजर्स को निजता से जुड़े क्षति का भय है या ट्रिप की पर्सनल एक्टिविटी उजागर होने की आशंका है तो निश्चिंत रहिये क्योंकि इसमें फोटो या वीडियो का अप्रूवल अनिवार्य होगा। पोस्ट में फोटो या वीडियो शामिल करने का प्रोसेस सिंपल है, लेकिन यह ऑटोमैटिक काम नहीं करेगा।
इसके लिए पोस्ट एडमिन की अप्रूवल की जरूरत होगी। सूत्रों के मुताबिक, यूजर्स को हर एक फोटो और वीडियो में अप्रूवल की जरूरत होगी।
ये भी जानिए..........
एडम मोसेरी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, ओरिजनल पोस्ट में यूजर्स को एड टु पोस्ट का विकल्प मिलेगा, जो बॉटम लेफ्ट साइड पर मौजूद होगा। इंस्टाग्राम के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो कई बार वैकेशन या फिर दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाते हैं। इस दौरान ग्रुप में कई लोग अलग-अलग पिक्चर क्लिक करते हैं। ऐसे में अगर किसी एक व्यक्ति ने उस ट्रिप की फोटो और वीडियो पोस्ट की हैं, तो उस ट्रिप में गया दूसरा व्यक्ति भी अपने फोन से क्लिक की गई फोटो या वीडियो को शामिल कर सकता है।