- एफपीआई ने डेट बाजार में ‎किया जमकर निवेश

एफपीआई ने डेट बाजार में ‎किया जमकर निवेश


  • - ‎वित्त वर्ष 23 में अक्टूबर रहा तीसरा सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाला महीना
    नई दिल्ली । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का घरेलू डेट बाजार में अक्टूबर में निवेश चालू कैलेंडर वर्ष में तीसरा सबसे ज्यादा निवेश था। यानी ‎कि अक्टूबर महीने में एफपीआई की तरफ से तीसरा सबसे ज्यादा ‎निवेश किया गया। वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच विदेशी निवेशक हाई रिटर्न हासिल करने के लिए भारतीय डेट मार्केट में जमकर निवेश किए। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक, डेट में एफपीआई प्रवाह अक्टूबर में 6,322 करोड़ रुपये रहा, जबकि सितंबर में यह 768 करोड़ रुपये था। बाजार सहभागियों ने कहा कि ज्यादातर इनफ्लो कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिये से किया गया था।
  • विदेशी निवेशकों का भारतीय मार्केट पर भरोसा बरकरार, जमकर किया निवेश - FPI  inflow continues in December equities corner Rs 11119 crore investment  despite covid and US recession fear tutd - AajTak
  •  
  •  सरकारी बांड में कोई महत्वपूर्ण प्रवाह नहीं देखा गया क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड और घरेलू सरकारी बॉन्ड के बीच यील्ड का स्प्रेड कम होता रहा। बांड बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि कॉर्पोरेट हाई यील्ड बॉन्ड जारी करने में बढ़ोतरी हो रही है और यील्ड भी बढ़ी है। इसलिए, अब लोगों ने हाई यील्ड पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। आमतौर पर व्यापक स्प्रेड भारतीय बॉन्ड को विदेशी निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाता है, क्योंकि इन बॉन्डों से संभावित रिटर्न (यील्ड) अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की तुलना में ज्यादा है। एक नैरो यील्ड स्प्रेड इस ओर संकेत करता है कि एक तरह के बॉन्ड में दूसरे तरीके के निवेश से संभावित अतिरिक्त रिटर्न कम हो गया है, इसलिए विदेशी निवेशक सुरक्षित निवेश करना चुनते हैं। अक्टूबर में 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड और घरेलू बेंचमार्क बॉन्ड के बीच यील्ड का स्प्रेड 9 आधार अंकों तक कम हो गया।

ये भी जानिए...........

- ‎रिलायंस केजी गैस के लिए ऑयल इंडेक्सेशन पर लौटी

 सितंबर में इसमें 40 आधार अंकों की कमी आई थी। बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड शुक्रवार को 7.31 प्रतिशत पर आ गई। इस बीच भारतीय बाजार बंद होने के समय 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट 4.64 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच डेट सिक्योरिटीज में नेट एफपीआई इनफ्लो 32,103 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान नेट आउटफ्लो 1601 करोड़ रुपये था। बाजार सहभागियों ने कहा कि जेपी मॉर्गन इंडेक्स में भारत के बॉन्ड को शामिल करने से घरेलू डेट बाजार में प्रवाह बढ़ गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag