कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आने वाले मुकाबलों के लिए टीम को अतिआत्मविश्वास से बचना होगा। रोहित के अनुसार अभी तक टीम को जबरदस्त सफलता मिली है और उसने दक्षिण अफ्रीका जैसे टीम को भी 243 रन के बड़े अंतर से हराया है।
रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को अतिआत्मविश्वास से बचना होगा कयोंकि आने वाले मुकाबले और कठिन होंगे। रोहित शर्मा ने विश्वकप मे आठवीं जीत दर्ज करने पर कहा कि टीम को अभी कुछ और मैच खेलने हैं और उसे अतिआत्मविश्वास से बचना होगा। उन्होंने कहा कि हम अभी ड्रेसिंग रूम में इस बारे में ही बात कर रहे थे। हमें अतिआत्मविश्वास से बचते हुए अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा। रोहित ने कहा कि टीम ने पिछले 3 मैचों में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7418048765940543"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-7418048765940543"
data-ad-slot="8599940242"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
उन्होंने कहा कि पिछले 3 मैचों के प्रदर्शन को देखें तो हम स्थिति के अनुरूप ढलने के मामले में शानदार रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, पिछले मैच में भी हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिए थे, लेकिन अच्छा स्कोर बनाया और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित ने इस मुकाबले में वनडे में 49वां शतक लगाने वा
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7418048765940543"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-7418048765940543"
data-ad-slot="8599940242"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
ले विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी करने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े।