- महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई भूपेश बघेल ने

महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई भूपेश बघेल ने


- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

CM बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़', ED का बड़ा दावा -  ED Claim Chhattisgarh Mahadev App Betting Case Betting Syndicate Accused  Statement Disclosure Name Chief Minister
भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस बीच राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कल चुनाव के नतीजे आएं, ये दिखाता है कि ये इंडी गठबंधन किसी काम का नहीं, वोट की चोट मतदाता करेगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छल किया है।

 

 

महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई है भाग भूपेश भाग..पसीने छूट रहे हैं..किसी को जवाब नहीं दे पा रहे हैं..लूटने का काम किया..560 करोड़ रुपए सीजी सरकार ने जमा नहीं कराया है। गरीबों को मकान नहीं दे सके। इस पांच सालों में सीजी में कई घोटाले हुए। राशन घोटाला, कोयला घोटाला, पीएसपी पेपर लीक घोटाला। कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम बन गया था। एप बंद क्यों नहीं किया? शुभम सोनी से गप्पे मारते थे? अधिकारियों ने माना कि आका दिल्ली में बैठकर भूपेश को समर्थन दे रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि क्या ये पहला चुनाव है जो पैसे पकड़े गए है। जिनके आका ही घोटाला वाले हो तो भूपेश कैसे बचेंगे? इंडी गठबंधन में भी सभी भ्रष्टाचार है

CM बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़', ED का बड़ा दावा -  ED Claim Chhattisgarh Mahadev App Betting Case Betting Syndicate Accused  Statement Disclosure Name Chief Minister

ये भी जानिए..................

- कोस्टल रोड के काम में तेजी, सात महीने तक बंद रहेगा वर्ली सीफेस रूट

,सब मिले हुए हैं। कांग्रेस की गारंटी फेल हुई, सभी वादे फेल हुए है। प्रियंका वाड्रा के बयान पर कहा कि इन्हें एमएसपी नहीं पता वो क्या बात करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर कहा कि हारते है तो ईवीएम पर गुस्सा और बयान देते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं तकनीक को कोसते हैं क्योंकि वो हार रहे हैं। सीजी में मतदान के दौरान नक्सली हमले पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि- नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की है। देश विरोधी ताकतों के साथ क्या कनेक्शन है, इसके पीछे कौन लोग है? चुनाव में अच्छा करना है तो कांग्रेस किस किस के साथ जुड़ी है, ये समझना होगा। कांग्रेस विदेशी धन बल का उपयोग कर रही है। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की है। नक्सलियों के मामले में भूपेश सरकार फेल है।

ED alleges Mahadev App promoters gave Rs 508 crore to Chhattisgarh CM Bhupesh  Baghel - Bhupesh Baghel : महादेव ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश  बघेल को 508 करोड़ रुपए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag