टीम को जीत दिलाना सबसे अहम
नई दिल्ली । बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि मैच में जीत के लिए ही उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट किया था। शाकिब ने कहा कि इस मुकाबले में टीम की जीत हमारे लिए सबसे जरुरी थी। शाकिब ने इसको लेकर उठे विवाद पर कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में मैथ्यूज हेल्मेट बदलने के कारण देरी से मैदान पर पहुंचे तो शाकिब ने अंपायर्स से नियम के अनुसार बल्लेबाज के मैदान पर देरी से पहुंचने को लेकर अपील कर दी। . मैथ्यूज ने इसपर शाकिब से अपील वापस लेने को कहा पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद अंपायर्स ने मैथ्यूज को आउट दे दिया। मैच के बाद शाकिब ने कहा कि उन्हें अपनी अपील को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं है, साथ ही कहा कि जब आप लड़ाई लड़ रहे होते हैं, तो सिर्फ जीत के बारे में सोचते हैं। ऐसे में आप कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। यह नियम के तहत सही है. अगर नहीं है तो आईसीसी को इस नियम के बारे में सोचना चाहिए.
दूसरी ओर मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने अंपायर्स पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैथ्यूज को क्रीज पर आने के बाद गलत हेल्मेट के बारे में पता चला। इसके बाद वे इसे बदलने लगे और इस बीच अंपायर्स ने उन्हें आउट दे दिया।. यह निराशाजनक है। उन्होंने शायद सही निर्णय नहीं दिया हालांकि अंपायरों ने शाकिब से बात की थी. यदि वे अपील वापस ले लेते तो मैथ्यूज को आउट नहीं दिया जाता। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज को इस प्रकार आउट दिया गया।