- तकिया की कीमत सुनकर उड जाएंगे आपके होश

तकिया की कीमत सुनकर उड जाएंगे आपके होश


-तकिया अनिंद्रा सहित कई विकारों को करती है दूर


लंदन। कुछ चीजों की कीमतें हमें कभी-कभी चौंका देती हैं। ऐसी ही एक चीज है टेलरमेड नाम का तकिया। इसे बनाने वाले फीजियो थेरेपिस्‍ट थिज्‍स वैंडर हिल्‍स का दावा है कि यह तकिया अनिंद्रा सहित नींद से संबंधित कई विकारों को दूर करता है। नीलम, सोना और हीरे जडित टेलरमेड पिलो नामक इस तकिए को दुनिया का सबसे महंगा तकिया बताया गया है। इसकी कीमत 47,40,048 रुपये है। । इस तकिए को बनाने में 15 साल लगे हैं।  भले ही इस तकिया को अच्‍छी नींद आने के लिए बनाया गया हो, पर हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है

एक फ्लैट के बराबर है दुनिया के इस सबसे महंगे तकिये की कीमत, जड़े हुए हैं  नीलम, सोना औह हीरे जैसे बेशकीमती रत्न | Moneycontrol Hindi

कि क्‍या इतने महंगे तकिए पर सिर रखकर चैन की नींद आएगी या इसके चोरी होने का डर नींद उड़ा देगा।टेलरमेड पिलो में हीरे-नीलम तो जड़े ही हैं साथ ही इसे मिस्र के कपास और शहतूत रेशम से बनाया गया है। इसमें नॉन-टॉक्सिक डच मेमोरी फोम लगाया गया है। महंगे कपड़े के साथ, तकिए को लग्जरी देने के लिए इसे नीलम, हीरे और 24-कैरेट सोने से भी सजाया गया है। इसकी जिप में 4 हीरे और एक नीलम लगा है। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के मुताबिक इस तकिए की कीमत 57,000 यानि करीब 45 लाख रुपये है।इस तकिए को मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड बॉक्स में रखा जाता है। इसे खरीदने के लिए पहले ऑर्डर देना पड़ता है।

ये भी जानिए..................

- हिरोशिमा पर गिराए परमाणु बम से 24 गुना ज्यादा खतरनाक बम बना रहा अमेरिका

एक फ्लैट के बराबर है दुनिया के इस सबसे महंगे तकिये की कीमत, जड़े हुए हैं  नीलम, सोना औह हीरे जैसे बेशकीमती रत्न | Moneycontrol Hindi

कंधों, सिर और गर्दन का सटीक माप लिया जाता ताकि यह इसे खरीदने वाले के बिल्‍कुल परफेक्‍ट साइज का हो। फिर बेहतरीन रोबोटिक मशीन से तकिए को डच मेमोरी फोम से उपयोगकर्ता की खोपड़ी के साइज के हिसाब से भरा जाता है। कंपनी का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छोटे हैं या बड़े, पुरुष या महिला, यह तकिया बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है। हर खरीदार को तकिए का एक खास वर्जन मिलेगा। तकिए बनाने से पहले ग्राहक के शरीर के ऊपरी हिस्से का नाप और सोने की मुद्रा भी नोट की जाती है। 3 डी स्कैनर से इस तकिए को ऑर्डर करने वाले व्‍यक्ति को नापा जाता है। 
एक फ्लैट के बराबर है दुनिया के इस सबसे महंगे तकिये की कीमत, जड़े हुए हैं  नीलम, सोना औह हीरे जैसे बेशकीमती रत्न | Moneycontrol Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag