लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी को लेकर वह अकेले ही फैसला नहीं कर सकते। इस मामले में एक तकनीकी समिति है जो फैसला देगी। विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही आजम को कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी है। पाक टीम के पास हालांकि अभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है पर इसके लिए उसे मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को पराजित करने के साथ साथ दूसरी टीमों के परिणामों पर भी आधारित रहना होगा.पीसीबी प्रमुख ने हाल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजम की कप्तानी पर फैसला करना अकेले उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास तकनीकी कमेटी है
जिसमें मिस्बाह उल हक जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। अशरफ ने कहा, ‘ इसपर मैं फैसला नहीं लूंगा। हमारे पास एक तकनीकी समिति है जिसमें मिस्बाह और मोहम्मद हफीज शामिल हैं। हम उनकी सलाह के आधार पर ही कोई फैसला लेंगे।.’अशरफ ने हालांकि बाबर आजम की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बाबर को एक अच्छा खिलाड़ी बताया और कहा अशरफ, ‘ आजम एक बेहतरीन कप्तान और बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हों और पाक के लिए ट्रॉफी जीतें। ’ विश्व कप में पाक टीम 8 मैचों में 4 जीत से 8 अंक लेकर अंक तालिका में अभी पांचवें नंबर पर है।