- बाबर की कप्तानी पर फैसला तकनीकी समिति करेगी : अशरफ

बाबर की कप्तानी पर फैसला तकनीकी समिति करेगी : अशरफ


लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी को लेकर वह अकेले ही फैसला नहीं कर सकते। इस मामले में एक तकनीकी समिति है जो फैसला देगी। विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही आजम को कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी है। पाक टीम के पास हालांकि अभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है पर इसके लिए उसे मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को पराजित करने के साथ साथ दूसरी टीमों के परिणामों पर भी आधारित रहना होगा.पीसीबी प्रमुख ने हाल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजम की कप्तानी पर फैसला करना अकेले उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास तकनीकी कमेटी है

PCB Chief Zaka Ashraf On Babar Azam Captaincy World Cup 2023 Latest Sports  News | वर्ल्ड कप के बाद Babar Azam की छुट्टी तय! लेकिन कप्तानी पर फैसला कौन  करेगा? PCB चीफ

ये भी जानिए...................

बाबर आजम से कप्तानी छीनी जाएगी या नहीं? PCB चीफ जका अशरफ ने बताया कौन करेगा  इसका फैसला - Times Bull

- एक्यूआई 460 पहुंची, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

जिसमें मिस्बाह उल हक जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। अशरफ ने कहा, ‘ इसपर मैं फैसला नहीं लूंगा। हमारे पास एक तकनीकी समिति है जिसमें मिस्बाह और मोहम्मद हफीज शामिल हैं। हम उनकी सलाह के आधार पर ही कोई फैसला लेंगे।.’अशरफ ने हालांकि बाबर आजम की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बाबर को एक अच्छा खिलाड़ी बताया और कहा अशरफ, ‘ आजम एक बेहतरीन कप्तान और बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद  कर रहे हैं कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हों और पाक के लिए ट्रॉफी जीतें। ’ विश्व कप में पाक टीम 8 मैचों में 4 जीत से 8 अंक लेकर अंक तालिका में अभी पांचवें नंबर पर है। 

बाबर आजम कप्तान बने रहेंगे या हटाए जाएंगे? कौन लेगा इसपर फैसला? पीसीबी चीफ  जका अशरफ ने किया साफ - Public Servant News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag