नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि ऐसे बयान महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील है। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। महिलाओं पर विधानसभा में दिए अपने अजीबोगरीब बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौतरफा घिर गए हैं।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के बयान की कड़ी निंदा की है। आयोग ने विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की प्रजनन क्षमता, शिक्षा और इस देश की जनसंख्या से जोड़ने के संबंध में बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान को असंवेदनशील बताया और मुख्यमंत्री को माफी मांगने के लिए कहा। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा कि विधानसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करता हूं।
उन्हें तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए! दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है। दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि ऐसे बयान महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील है। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है।