नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भयंकर प्रदूषण की मार झेल रहा है। स्कूलों को बंद है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। ऐसे में राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश कराए जाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं । इस संबंध में पर्यावरण मंत्री ने बुधवार को आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बैठक भी की है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को अपने आवास पर यह बैठक की। इस बैठक के बाद राय ने बताया कि आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल बारिश का प्रस्ताव रखा है ।लेकिन क्लाउड सीडिंग का उनका मॉडल मॉनसून सीजन के लिए है । इसलिए हमने उनसे दिल्ली में सर्दियों के मौसम में आर्टिफिशियल बारिश की संभावनाएं तलाशने को कहा है।
आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट साल 2017 से क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तकनीक पर काम कर रहे थे। इसी साल जून में आईआईटी कानपुर को इसमें कामयाबी मिली थी। टेस्टिंग के दौरान सेना एयरक्राफ्ट (छोटे विमान) को पांच हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ाया गया। इसके बाद क्लाउड सीडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बादलों में एक केमिकल पाउडर छिड़का, जिससे पानी की बूंदें बनने लगीं और कुछ देर बाद आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई।