- नीतिश के समर्थन में उतरी लालू की बेटी, भाजपा को याद दिलाई मणिपुर की घटना

नीतिश के समर्थन में उतरी लालू की बेटी, भाजपा को याद दिलाई मणिपुर की घटना


पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल के दोनों सदनों में लड़कियों की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बात करने के दौरान कुछ ऐसी बातें बोल गए थे, उस बात को खबर में नहीं लिखा जा सकता है। सीएम नीतीश कुमार का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं सीएम नीतीश के बयान पर भाजपा की एक एमएलसी भी फूट-फूटकर रोने लगी। सोशल मीडिया पर जब सीएम नीतीश ट्रोल हुए, तब उनके बचाव में राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या आ गईं। 

 

Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya Attack On BJP Bihar Politics After Nitish  Kumar Left NDA | Bihar Politics: तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक, हम  बनाएं तो... लालू यादव की बेटी का

उन्होंने नीतीश का विरोध करने वाली भाजपा को खूब खरी-खोटी सुना दिया। रोहिणी ने भाजपा एमएलसी निवेदिता पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस महोदया (एमएलसी) के आंखों में आंसू आने के कारण सेक्स एजुकेशन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक गणना है। इनकी आंखों में आंसू उस दिन क्यों ना आई जब मणिपुर में बेटियों को सरेआम निर्वस्त्र करके परेड कराया गया। उस दिन गांधारी बनकर दुशासन रूपी भाजपा राज का गुणगान कर रही थी।

ये भी जानिए...................

- नीतिश के बयान पर राबड़ी ने कहा, गलती से निकल गया बयान, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya Attacked Amit Shah Over Manipur Violence  Regarding Amit Shah Rally In Lakhisarai | Amit Shah Bihar Visit: 'मणिपुर  में आग लगाकर बिहार में...', रोहिणी आचार्य ने इशारों ...

दरअसल, सीएम नीतीश जब विधान परिषद में अपना बयान दे रहे थे, तब अचानक भाजपा एमएलसी निवेदिता सदन से बाहर निकल गईं। मीडियो ने जब कारण पूछा, तब वह फूट-फूटकर रोने लगीं। रोते-रोते उन्होंने कहा कि सीएम का बयान सुनकर तब मैं शर्मसार हो गई। मुझसे रहा नहीं गया और सदन से बाहर निकल गई। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या यही नहीं रुकीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधकर आसाराम के साथ एक उनकी एक तस्वीर शेयर की। लिखा कि हां-हां क्यों नहीं इसका आका ही कभी आसाराम के चरणों में तब कभी गुरु राम रहीम के चरणों में लेटकर ऐसा ज्ञान पाया की अपने मुख्यमंत्री काल में नाबालिक बहन-बेटियों की जासूसी किया करता था।

लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- आपका भाषण आपकी घटिया  सोच बताती है और आपको शर्म आनी चाहिए

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag