- 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांगों ने किया घर से ही मतदान

80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांगों ने किया घर से ही मतदान


सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से ही मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया
भिण्ड । 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व वृद्ध व दिव्यांग मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान कर रहे हैं। भिण्ड जिले में डाक मतपत्र से मतदान का कार्य प्रारम्भ हो गया। आज सुबह से ही मतदान दल रवाना हो गये। हर मतदान दल के साथ दो-दो मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सुरक्षाकर्मी, वीडियोग्राफर व बीएलओ भी मतदाता के घर तक गये और मतदान कराया। इस मतदान की कार्यवाही की मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी द्वारा की गई। विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के जामपुरा निवासी 86 वर्षीय श्रीमती शांति देवी पत्नी छेदी सिंह ने फार्म 12-डी के माध्यम से घर से ही मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर में 86 वर्षीय श्रीमती महादेवी, 85 वर्षीय रामगोपाल, 84 वर्षीय जसमन्त ने फार्म 12-डी के माध्यम से घर से ही मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। जामपुरा ग्राम पंचायत के एक मतदाता द्वारा भिण्ड अस्पताल में जाकर मतदान कराया जायेंगा। यह मतदाता बीमार है और दो दिन से अस्पताल में भर्ती है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag