- भाजपा जो कहती सो करती कांग्रेस के पास झूठे वादे हैं : शुक्ला

भाजपा जो कहती सो करती कांग्रेस के पास झूठे वादे हैं : शुक्ला


- जनसम्पर्क के दौरान राकेश शुक्ला को फलों से तोला
मेहगांव। मेहगांव भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की नही देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने जो कहा हैं सो किया हैं कांग्रेस झूठ फैलाती हैं दस दिन में किसानों के दो लाख तक के कर्जे माफ होंगे अगर नही हुए तो मुख्यमंत्री बदल देंगे किसानों के साथ छल किया हैं जिसका जबाब जनता देगी ये बात भाजपा प्रत्यासी राकेश शुक्ला ने जन सम्पर्क के दौरान कही शुक्ला ने कहा भाजपा ने जो कहा हैं सो किया हैं पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के 12000 हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में आते है लाड़ली बहिना योजना के 1250 रुपये हमारी बहिनों के खाते में हर महीने आते है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कॉंग्रेस योजना को बंद कर देंगी जन सम्पर्क के दौरान राकेश शुक्ला को जनता ने फलों से तोला शुक्ला ने कहा आपका वेटा आपका भाई हूँ जो सदा आपके दु:ख और सुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं आपके मान और सम्मान में कभी कोई आंच नही आने दूंगा जन सम्पर्क में आज अरेले का पुरा सीताराम की लावन, श्यामपुरा, विजयगढ़, कृपे का पूरा, मनपुरा में जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag