- म्यूजिक वीडियो बनाने वाले कोतवाल हुए लाइन हाजिर

म्यूजिक वीडियो बनाने वाले कोतवाल हुए लाइन हाजिर


नई दिल्ली,। अभिनय करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले नोएडा के एक कोतवाल लाइन हाजिर हो गए हैं। अब उन्हें समझ आई कि जो काम जिसका होता है उसे वही करना चाहिए, लेकिन इससे क्या, क्योंकि समझ आने में देर हो गई और वो लाइन हाजिर हो गये। 

 

कोतवाल को भारी पड़ी एक्टिंग, Reel वायरल होने के बाद गिरी गाज - Inspector line  hazir for making music video reel social media Noida lclar - AajTak

जानकारी अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर को एक्टिंग का शौक है। उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। पुलिस अधिकारी की एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई कर दी। 

ये भी जानिए..................

- पूर्व सांसद और मशहूर अभिनेत्री  जयाप्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

The SHO who made the reel is present on the line. The video was shot in a  farm house, played the role of a police inspector in it | फार्म हाउस में

इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच तक बैठा दी है। अब दावा करने वाले तो यही कह रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी नोएडा के थाना सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर ही हैं। इसके बाद तो आला अधिकरियों के पास म्यूजिक वीडियो पहुंचा। पुलिस कमिश्नरेट एक्टिव हुआ और थाना सेक्टर 126 प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यही नहीं नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इंस्पेक्टर अजय चाहर के खिलाफ विभागीय जांच तक बैठा दी।  
Noida: थाना प्रभारी पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन  हाजिर,  sho-noida-sector-126-made-reel-on-song-of-a-particular-caste-police-commissioner-attached-him-to-police- line

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag