नई दिल्ली,। अभिनय करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले नोएडा के एक कोतवाल लाइन हाजिर हो गए हैं। अब उन्हें समझ आई कि जो काम जिसका होता है उसे वही करना चाहिए, लेकिन इससे क्या, क्योंकि समझ आने में देर हो गई और वो लाइन हाजिर हो गये।
जानकारी अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर को एक्टिंग का शौक है। उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। पुलिस अधिकारी की एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई कर दी।
इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच तक बैठा दी है। अब दावा करने वाले तो यही कह रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी नोएडा के थाना सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर ही हैं। इसके बाद तो आला अधिकरियों के पास म्यूजिक वीडियो पहुंचा। पुलिस कमिश्नरेट एक्टिव हुआ और थाना सेक्टर 126 प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यही नहीं नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इंस्पेक्टर अजय चाहर के खिलाफ विभागीय जांच तक बैठा दी।