- अमेरिकी वित्त मंत्री और चीनी समकक्ष ने बाइडेन और चिनफिंग के बैठक के लिए मसौदा तैयार किया

अमेरिकी वित्त मंत्री और चीनी समकक्ष ने बाइडेन और चिनफिंग के बैठक के लिए मसौदा तैयार किया


वाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने कहा कि उन्होंने और उनके चीनी समकक्ष ने दो दिवसीय वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच उपयोगी बैठक का जमीनी आधार तैयार करने में मदद की। अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई मामलों पर अहसमति है, लेकिन उन्होंने और चीन के उप प्रधानमंत्री ही लिफेंग ने ऋण मुद्दों से लेकर जलवायु परिवर्तन से संबंधित आर्थिक मुद्दों तक, वैश्विक चुनौतियों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। येलेन ने कहा कि दोनों देश ‘‘स्वस्थ आर्थिक संबंध के उस उद्देश्य का स्वागत करते हैं, जो दोनों देशों में कंपनियों और श्रमिकों के लिए समान अवसर प्रदान करता है और उनके लोगों को लाभ पहुंचाता है।’’

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बीच चीनी राष्ट्रपति पर भड़के बाइडेन, जिनपिंग  को बताया तानाशाह - US President Jo Biden calls Chinese President Xi a  dictator ntc - AajTak

 

येलेन ने जुलाई में वित्त मंत्री के रूप में चीन की अपनी पहली यात्रा की थी और अब उनके अगले साल फिर से चीन की यात्रा करने की योजना है। बाइडन और शी सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के इतर बुधवार को मुलाकात करने वाले है। यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच इस साल पहली मुलाकात होगी।

जी-20 के लिए बाली में जुटे विश्व नेता, मन की बात में रूस-यूक्रेन!

ये भी जानिए...........

- इजराइल-हमास की जंग में नरकीय जिदंगी जीन को मजबूर हुए सैकड़ों फलस्तीनी नागरिक

दोनों देशों के वित्त प्रमुखों ने इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को में कई आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों पर प्रगति करने के उद्देश्य से इसतरह के समय में बातचीत की, जब उनके बीच प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है। वित्त मंत्रालय ने बैठक की जानकारी देकर कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक मुद्दों पर संवाद बढ़ाने पर सहमत हुए और आर्थिक संबंधों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Yellen stresses economic cooperation with China as she begins talks with  her Chinese counterpart | DC News Now | Washington, DC

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag