- सालार को लेकर काफी चर्चाओं में प्रभास

सालार को लेकर काफी चर्चाओं में प्रभास


-1 दिसम्बर को जारी होगा सालार का ट्रेलर


मुंबई । सुपर स्टार प्रभास आजकल अपनी आगामी फिल्म सालार को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इसी बीच उनके फैंस को ‘सालार’ के ट्रेलर का इंतजार था। दिवाली के मौके पर मेकर्स ने फैंस को तोहफा दिया और इसके ट्रेलर रिलीज की डेट का ऐलान कर दिया गया है। 
सोशल मीडिया पर होम्बल फिल्म्स की ओर से फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें प्रभास को एक्शन मोड में देखा जा सकता है। वो हाथ में गन लिए हुए नजर आ रहे हैं।

Prabhas starring KGF 2 makers' Salaar gets postponed, new release date to  announce soon: प्रभास के फैंस को झटका, लंबा हुआ 'सालार' का इंतजार, जानें कब  सामने आएगी नई रिलीज डेट- Entertainment

 

इसे शेयर करने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया है। दीवाली के मौके पर फैंस को तोहफा दिया गया है। होम्बल फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर में लिखा गया है कि 1 दिसंबर, 2023 को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। प्रभास की फिल्म सालार का पोस्टर मेकर्स ने शेयर करने के साथ ही लिखा, धमाकेदार सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए। 1 दिसंबर को शाम 7.19 बजे सालार का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। आप सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस ऐलान के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। अब मूवी के ट्रेलर के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार शाहरुख खान की डंकी से टकराएगी।
 Prabhas starring KGF 2 makers' Salaar gets postponed, new release date to  announce soon: प्रभास के फैंस को झटका, लंबा हुआ 'सालार' का इंतजार, जानें कब  सामने आएगी नई रिलीज डेट- Entertainment

 

 

दोनों फिल्मों को एक ही दिन यानी कि 22 दिसंबर, 2023 को सिनेामघरों में रिलीज किया जाएगा। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। डंकी का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। अब ट्रेलर का इंतजार है। सालार और डंकी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइमेंट है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है। बहरहाल, इसके अलावा प्रभास की फिल्मों की बात की जाए तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था।

ये भी जानिए..................

- छठ से पहले रेलवे पर भारी भीड़, प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक

इसके जरिए उन्हें एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। फिल्म को दर्शकों से नेगेटिव रिस्पांस मिला था और ये बॉक्स ऑफिस पर भी डिजास्टर रही थी। ऐसे में अब लोगों को सालार का इंतजार है। बता दें कि सालार 22 दिसम्बर को पूरे भारत में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का शाहरुख खान की डंकी से सीधा मुकाबला है। पहले इसे सितंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन, इसे पोस्टपोन कर दिया गया था और अब दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। 

Prabhas starring KGF 2 makers' Salaar gets postponed, new release date to  announce soon: प्रभास के फैंस को झटका, लंबा हुआ 'सालार' का इंतजार, जानें कब  सामने आएगी नई रिलीज डेट- Entertainment

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag