- इंडिगो एयलाइंस की लापरवाही से खराब हुई कपल की यात्रा, एयलाइंस पर लगा जुर्माना

इंडिगो एयलाइंस की लापरवाही से खराब हुई कपल की यात्रा, एयलाइंस पर लगा जुर्माना


मुंबई । इंडिगो एयलाइंस को अपने स्टाफ की लापरवाही महंगी पड़ी। कोर्ट ने इंडिगो पर भारी जुर्माना लगा दिया है। दरअसल इंडिगो की लापरवाही के चलते कपल का मूड पूरी छुट्टी खराब रहा क्योंकि इंडिगो की लापरवाही के चलते उनका सामान दो दिनों बाद पहुंचा। उन्होंने इसकी शिकायत बेंगलूरु की एक कंज्यूमर कोर्ट में कर दी। अदालत ने इंडिगो एयरलाइंस पर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Indigo airlines will pay 70 thousand for delay delivery of baggage | Hefty  Charges on Indigo Airlines: इंडिगो एयलाइंस की हरकत से हुआ कपल का मूड खराब,  अब देना होगा भारी जुर्माना |

दंपती ने शिकायत की थी कि लगेज मिलने में देरी के कारण पोर्ट ब्लेयर में उनकी छुट्टियां खराब हो गईं। शिवराम के. की अध्यक्षता वाले कोरम ने आदेश में कहा कि इंडिगो की ओर से सेवाओं में कमी का मामला है। इंडिगो को दंपती को 50 हजार रुपए के मुआवजे के साथ मानसिक तनाव के लिए 10 हजार रुपए और कानूनी खर्च के 10 हजार रुपए देना होगा। कोरम ने कहा कि लगेज में दंपती के कपड़े शामिल थे। लगेज देर से मिलने के कारण उन्हें पोर्ट ब्लेयर के बाजार से पांच हजार रुपए के कपड़े खरीदने पड़े।

Indigo airlines will pay 70 thousand for delay delivery of baggage | Hefty  Charges on Indigo Airlines: इंडिगो एयलाइंस की हरकत से हुआ कपल का मूड खराब,  अब देना होगा भारी जुर्माना |

कर्नाटक के बयप्पनहल्ली की निवासी सुरभि श्रीनिवास और उनके पति बोला वेदव्यास शेनॉय ने वर्ष 2021 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में छुट्टियां बिताने का फैसला किया था। बेंगलुरु से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा के लिए इंडिगो से अपने टिकट बुक करके दोनों 1 नवंबर 2021 को अपने गंतव्य पर पहुंचे। उनके सामान की जांच की गई जिसमें कपड़े, दवाएं और अंडमान में नाव की सवारी के लिए नौका टिकट जैसी आवश्यक वस्तुएं थीं लेकिन यह सामान पोर्ट ब्लेयर तक पहुंचने में दो दिन का समय लगा दिया गया। जाहिर सी बात है कि एयरलाइंस की लापरवाही से उनकी छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया।

ये भी जानिए..................

- झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री मोदी : खड़गे

Indigo airlines will pay 70 thousand for delay delivery of baggage | Hefty  Charges on Indigo Airlines: इंडिगो एयलाइंस की हरकत से हुआ कपल का मूड खराब,  अब देना होगा भारी जुर्माना |

इसके बाद दंपती ने इसकी शिकायत इंडिगो में तत्काल करवा दी। एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनका सामान उन्हें अगले दिन डिलीवर होगा। एयरलाइंस के स्टाफ का कपल से किया वादा फेल हो गया। कपल को सामान दो दिन बाद यानी 3 नवंबर को डिलीवर किया गया। अब तक उनकी आधी यात्रा खत्म हो चुकी थी। सामान नहीं मिलने के चलते इस कपल को आवश्यक सामान वहां लोकल मार्केट से खरीदना पड़ा। जाहिर सी बात है कि एयरलाइंस की लापरवाही के चलते खीझ से भरे जोड़े ने बेंगलुरु लौटने के बाद 18 नवंबर को इंडिगो एयरलाइन के संचालकों, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को कानूनी नोटिस भिजवाया। 

 

Indigo airlines will pay 70 thousand for delay delivery of baggage | Hefty  Charges on Indigo Airlines: इंडिगो एयलाइंस की हरकत से हुआ कपल का मूड खराब,  अब देना होगा भारी जुर्माना |

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag